जानें ‘इमली’ फेम गशमीर महाजनी क्यों बोले- एक समय के बाद पुरुष किरदार को डेली सोप में करने को कुछ नहीं बचता (The News Air)

छोटे परदे पर इन दिनों तेरे इश्क में घायल में अभिनेता गशमीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) नजर आ रहे हैं. वह इस शो की सबसे बड़ी खासियत सीमित एपिसोडस में कहानी को कहना करार देते हैं. जिसका हर एपिसोड एक नए ट्विस्ट और टर्न को लेकर आ रहा है. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत के प्रमुख अंश.

Leave a Comment