छोटे परदे पर इन दिनों तेरे इश्क में घायल में अभिनेता गशमीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) नजर आ रहे हैं. वह इस शो की सबसे बड़ी खासियत सीमित एपिसोडस में कहानी को कहना करार देते हैं. जिसका हर एपिसोड एक नए ट्विस्ट और टर्न को लेकर आ रहा है. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत के प्रमुख अंश.