नई दिल्ली, 26 दिसंबर (The News Air): दिल्ली में आम आदमी पार्टी का परिवार और मजबूत हो गया है। गुरुवार को खेल और फिटनेस जगत में सराहनीय कार्य करने वाले रोहित दलाल, अक्षय दिलवारी और तिलक राज समेत 70-80 बॉडी बिल्डर्स और रेसलर्स आम आदमी पार्टी में शामिल में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी मुख्यालय में उन्हें पटका और टोपी पहनाकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है और अब ये स्वस्थ रहने के लिए आम लोगों को ट्रेनिंग और प्रेरणा दे रहे हैं।इनके आने से आम आदमी पार्टी को मजबूती मिलेगी। दिल्ली में सरकार बनने के बाद हम स्पोर्ट्स, रेसलिंग और जिम एसोसिएशन के मसलों के समाधान पर काम करेंगे
पार्टी मुख्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे आज बेहद खुशी है कि रोहित दलाल, अक्षय दिलवारी और तिलक राज और इनके साथ लगभग 70-80 बॉडीबिल्डर्स और रेसलर्स आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। हम सब लोगों का स्वस्थ्य रहना बहुत जरूरी है। शरीर है तो जहान है। अगर स्वास्थ्य नहीं होगा तो सब चीजें बेईमानी हो जाती हैं। रोहित दलाल, अक्षय दिलवारी और तिलक राज ने रेसलिंग व अन्य खेलों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। आज ये लोग कई बच्चों और युवाओं को ट्रेनिंग देते हैं। और आम लोगों को भी स्वस्थ रहने के लिए अलग-अलग तरीके से ट्रेनिंग और प्रेरणा देते हैं। ये लोग जिम मालिकों के साथ भी एसोसिएटेड हैं। रोहित दलाल खुद एक जिम सीरीज के मालिक हैं। आने वाले दिनों में दिल्ली के कई जिम मालिक आम आदमी पार्टी जॉइन करने जा रहे हैं। इससे एक तरफ आम आदमी पार्टी को मजबूती मिलेगी और चुनाव में भी पार्टी को मजबूती मिलेगी। क्योंकि जिम ओनर्स जब पार्टी जॉइन करेंगे तो जिम में जितने लोग एक्सरसाइज करने आते हैं , उन लोगों तक हमारी बात पहुंचेगी। सरकार बनने के बाद स्पोर्ट्स, रेसलिंग और जिम असोसिएशन के जितने भी मसले हैं, उनका समाधान करने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार कार्यरत रहेगी। मैं सभी लोगों का आम आदमी पार्टी में स्वागत करता हूं।
“आप” वरिष्ठ नेता व दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि इन्होंने इच्छा जाहिर की थी कि हम सब लोग खेल, खिलाड़ी और युवा साथी आम आदमी पार्टी के कार्यक्रमों और अरविंद केजरीवाल से प्रभावित होकर हम आम आदमी पार्टी जॉइन करना चाहते हैं। इसके लिए 10-15 दिन से बातचीत चल रही थी। आज वह दिन आ गया है कि ये जॉइन कर रहे हैं। गोयल ने कहा कि रोहित दलाल आम आदमी पार्टी की ईमानदारी, पार्टी का गरीबों की तरफ ध्यान, उनकी समस्याओं को सुनने और अरविंद केजरीवाल से प्रभावित होकर पार्टी जॉइन कर रहे हैं। मैं उनकी जॉइनिंग पर उन्हें बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। दिल्ली में जितने भी जिम से जुड़े लोग हैं, वहां इन सब का प्रभाव है। सब लोग पार्टी से जुड़ेंगे और पार्टी को बहुत बड़ा लाभ होगा।
इस मौके पर तिलकराज ने कहा कि अभी तक खेल बिरादरी के बारे में किसी भी सरकार ने स्पष्ट तौर पर नहीं सोचा। हमारी बहुत दिन से यह ख्वाहिश थी कि हम और हमारी टीम सरकार में जुड़़ें ताकि कल को खिलाड़ियों के लिए जो भी सुविधाएं हैं, उन्हें हम मांग सकें। हमारे साथ दिल्ली के अंदर बहुत सारे स्पोर्ट्स मैन हैं, जिम के लोग हैं, जो हमारे साथ जुड़े हैं। आने वाले वक्त में हम मेहनत करके आम आदमी पार्टी को और मजबूत करेंगे।
रोहित दलाल ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल और रामनिवास गोयल का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमें इस काबिल समझा कि हम पार्टी जॉइन कर सकें। पार्टी जॉइन करने का मुद्दा था कि खेल बिरादरी या दिल्ली के जिम के लिए जो कुछ भी सुविधाएं हैं, उन्हें अमल में लाया जाए। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में फ्री योगा क्लासेस चला रखी हैं और जिम स्टेडियमों का निर्माण करा है, उनको भी हम साथ मिलकर और अच्छा करेंगे।
अक्षय दिलवारी ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल और रामनिवास गोयल का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे इस काबिल समझा कि मैं इस पार्टी में आकर अपनी सेवा प्रदान कर सकूं। अब हम ग्राउंड लेवल पर रहकर हमारे क्षेत्र के जितने भी युवा साथी हैं, उन सबको आम आदमी पार्टी से जोड़़ेंगे।