– दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान ने गुरदासपुर में बाबा बंदा सिंह बहादुर इंटर स्टेट बस टर्मिनल का किया उद्घाटन
– ‘‘आप’’ की सरकार गुरदासपुर में 1854 करोड़ का काम शुरू कर रही है, पिछले 75 सालों में भी इतने रुपए का काम नहीं हुआ होगा- अरविंद केजरीवाल
– दूसरी पार्टियां पंजाब के खजाने को खाली करके गई थीं, डेढ़ साल में हमने खजाना भर दिया, जनता की सभी ज़रूरतें पूरी की जाएंगी- अरविंद केजरीवाल
– गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र में दो शानदार सरकारी स्कूल बनाए जाएंगे और दो बड़े सरकारी अस्पताल अपग्रेड किए जाएंगे- अरविंद केजरीवाल
– चुनाव जीतने के बाद सन्नी देओल कभी गुरदासपुर की जनता के बीच नहीं आए, इसलिए इस बार आम आदमी को वोट देना- अरविंद केजरीवाल
– 2014 के लोकसभा चुनाव में पंजाब में ‘‘आप’’ को 4 सीटें मिली थीं, इस बार जनता के आशीर्वाद से हमें सभी सीटें मिलेंगी- अरविंद केजरीवाल
– ‘‘आप’’ की सरकार ने बिना सिफारिश और रिश्वत के 37 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी है, पहले रिश्वत व सिफारिश से मिलती थी- अरविंद केजरीवाल
– पंजाब को रंगला पंजाब और देश में नंबर वन राज्य बनाने का सपना हमें सोने नहीं देता है- भगवंत मान
– भाजपा पंजाब की जनता के खिलाफ, इसलिए केंद्र ने आरडीएफ का 5 हजार करोड़ रुपए अभी तक हमें नहीं दिया- भगवंत मान
नई दिल्ली/पंजाब, 02 दिसंबर (The News Air):आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शनिवार को गुरदासपुर में बाबा बंदा सिंह बहादुर इंटर स्टेट बस टर्मिनल का उद्घाटन किया। साथ ही, सीएम भगवंत मान ने गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य के लिए 1854 करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा भी की। इस दौरान विकास क्रांति रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ईमानदार है। इसलिए पंजाब के अंदर इतने बड़े-बड़े काम हो रहे हैं। दूसरी पार्टियां पंजाब के खजाने को खाली करके गई थीं, लेकिन ‘‘आप’’ की ईमानदार सरकार ने केवल डेढ़ साल में ही खाली खजाने को भर दिया और जनता की सभी जरूरतें पूरी कर रही है। उन्होंने कहा कि 2014 में पंजाब में ‘‘आप’’ को चार सीटें मिली थीं। इस बार जनता का हमें बहुत आशीर्वाद मिल रहा है और मेरा दिल कहता है कि इस बार पंजाब की सभी सीटें आम आदमी पार्टी को मिलेंगी।
‘‘आप’’ की सरकार में बहुत तेजी से पंजाब का विकास हो रहा है- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि इससे पहले पंजाब ने इस तरह की विकास क्रांति कभी देखी होगी। आज ‘‘आप’’ की सरकार द्वारा एक ही लोकसभा क्षेत्र में 1854 करोड़ रुपए के काम शुरू किए जा रहे हैं। मुझे लगता है कि अगर पिछले 75 साल के सारे काम भी शामिल कर लिए जाएं तो भी गुरदासपुर में 1854 करोड़ रुपए काम नहीं हुए होंगे। पिछले सप्ताह होशियारपुर में 850 करोड़ रुपए के विकास कार्य शुरू किए गए थे। उसके पहले धुरी में पंजाब के लोगों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना शुरू की गई थी। आज बहुत तेजी से पंजाब का विकास हो रहा है।
गुरदासपुर में बस टर्मिनल बनाने की पुरानी मांग थी, लेकिन किसी पार्टी की सरकार ने पूरी नहीं की- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हम लोगों ने गुरदासपुर में बाबा बंदा सिंह बहादुर इंटर स्टेट बस टर्मिनल का उद्घाटन किया है। गुरदासपुर के लोगों की बस टर्मिनल बनाने की बहुत पुरानी मांग थी, जिसे किसी पार्टी ने पूरी नहीं की। दूसरी पार्टियों के लोग कहते थे कि पैसे नहीं है। तब भी पैसे थे, लेकिन वो सारे पैसे खा जाते थे। अब पंजाब में ‘‘आप’’ की ईमानदार सरकार है। मैं यकीन दिलाता हूं कि सरकार में पैसे की कोई कमी नहीं है। पंजाब का खजाना भरा हुआ है। जिस सरकारी खजाने को ये लोग खाली करके गए थे, उसे हमने केवल डेढ़ साल के अंदर भर दिया। इस पैसे हम पंजाब की जनता की सारी जरूरतें पूरी करेंगे। चुनाव से पहले हमसे एक ही प्रश्न पूछा जाता था कि पंजाब का खजाना खाली है। अगर आपकी सरकार बन गई तो सरकार कैसे चलाओगे। पैसे कहां से लाओगे? हमने जवाब दिया था कि एक बार सरकार बन जाए, फिर हम सरकार भी चला कर दिखाएंगे। ‘‘आप’’ की सरकार बने अभी केवल डेढ़ साल ही हुए हैं। फिर भी हमारी सरकार का कोई अफसर, मंत्री या विधायक नहीं कहता है कि पंजाब सरकार का खजाना खाली है।
आज ‘‘आप’’ की सरकार के काम से पंजाब के लोग बहुत खुश हैं- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार है। अपनी सरकार का अपने मुंह से अपनी तारीफ करना सबको आता है, लेकिन जब जनता तारीफ करने लगे तो वो सबसे बड़ी बात है। कुछ दिन पहले दिल्ली से कुछ लोग अमृतसर आए और होटल में रूके। उन लोगों ने अमृतसर घूमने के दौरान आम आदमी पार्टी की सरकार के बारे में लोगों से पूछा। वो लोग वापस दिल्ली आकर मुझसे मिले और बताए कि पंजाब में बहुत सारे लोगों ने बताया कि पहले जब वो थाने जाते थे तो पुलिसवालों को पैसे देने पड़ते थे, लेकिन अब पैसे नही ंदेने पड़ते हैं। कुछ लोगों ने बताया कि पहले सरकारी दफ्तरों में उनका काम नहीं होता था और पैसे मांगे जाते थे, लेकिन अब बिना पैसे लिए काम होने लगा है। कुछ लोगों ने बताया कि पहले सात-आठ घंटे पावर कट लगते थे, लेकिन अब 24 घंटे बिजली आती है और बिजली मुफ्त हो गई है। आज ‘‘आप’’ की सरकार के काम से पंजाब के लोग बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि 2014 में पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़े थे और हमारी 4 सीट आई थी। 2019 में एक सीट आई थी। इस बार जनता का हमें बहुत आशीर्वाद मिल रहा है और मेरा दिल कहता है कि इस बार पंजाब की सभी सीटें आम आदमी पार्टी को मिलेंगी।
1854 करोड़ के पैकेज से गुरदासपुर की सारी जरूरतें पूरी की जाएंगी, कम पड़ने पर और पैसे देंगे- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज पंजाब की ‘आप’’ सरकार गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्य के लिए 1854 करोड़ रुपए का पैकेज लेकर आई है। इससे गुरदासपुर की चारों तरफ तरक्की होगी। इस पैसे से गुरदासपुर में दो बड़े-बड़े शानदार सरकारी स्कूल बनाए जाएंगे। पंजाब में प्राइवेट स्कूलों से भी ज्यादा अच्छे सरकारी स्कूल बनाए जाएंगे। जिसमें शिक्षा फ्री होगी। मुझे पूरा यकीन है कि जिस दिन दोनों सरकारी स्कूल बन जाएंगे, उस दिन गुरदासपुर का अमीर से अमीर आदमी भी अपने बच्चे को प्राइवेट स्कूलों से निकाल कर उस सरकारी स्कूल में भर्ती कराएगा। इसके अलावा दो जिला अस्पतालों को अपग्रेड किया जाएगा। दोनों अस्पतालों में एमआरआई, एक्सरे समेत सारी सुविधाएं होंगी। सारी दवाइयां, टेस्ट मुफ्त होंगे। सड़कें बनाई जाएंगी। सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, बिजली ग्रीड लगाया जाएगा। इस पैकेज से गुरदासपुर की सारी जरूरतें पूरी की जाएंगी। अगर पैसे कम पड़े तो और पैसे देंगे, लेकिन गुरदासपुर की तरक्की में किसी तरह की कमी नहीं की जाएगी।
फौज में शहीद होने वाले सैनिकों के परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देकर हमने अपनी गारंटी पूरी की- अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव से पहले हमने गारंटी दी थी कि पंजाब का रहने वाला कोई भी सैनिक फौज में शहीद होता है तो उसके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी। हमने अपना वादा पूरा कर दिया है। पिछले डेढ़ साल में पंजाब के रहने वाले जितने लोग शहीद हुए हैं, सीएम भगवंत मान खुद उनके घर जाकर एक करोड़ रुपए का चेक देकर आए हैं। हम शहीदों का सम्मान करते हैं। सैनिक अपनी जान की बाजी लगाकर अपने देश की रक्षा करते हैं। किसी की जान की कोई कीमत नहीं होती है। पहले दिल्ली का रहने वाला कोई शहीद होता था तो सरकार उसकी विधवा को एक सिलाई मशीन दिया करती थी। शहादत के बाद उनकी बेइज्जती की जाती थी। हमने दिल्ली में भी एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देनी चालू की और अब पंजाब में भी दे रहे हैं।
सांसद सन्नी देओल ने गुरदासपुर की जनता को धोखा दिया है, इस बार धोखे में मत पड़ जाना- अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुरदासपुर की जनता ने पिछली बार सन्नी देओल को चुनकर लोकसभा में भेजा था। चुनाव जीतने के बाद सन्नी देओल कभी आपके बीच नहीं आए, आप लोगों उनकी शक्ल भी नहीं देखी। जनता को लगा कि वो बहुत बड़ा एक्टर है, उनको वोट देंगे तो कुछ करेंगे। ये बड़े-बड़े लोग कुछ नहीं करने वाले हैं। इसलिए आम आदमी को वोट दीजिए। आम आदमी ही आपके लिए कुछ करेगा, आम आदमी आपका फोन उठाएगा, आपके काम आएगा। इस बार इन दूसरी पार्टी वालों के चक्कर में मत पड़ना। पिछले डेढ़ साल में ‘‘आप’’ की सरकार ने काम किया है, उस काम को देखकर अपना वोट देना। पिछली बार सन्नी देओल ने आपको धोखा दिया, इस बार भी धोखे में मत पड़ जाना।
हमने बुजुर्गों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना शुरू की है, इससे पहले किसी सरकार ने आपके लिए इस तरह से नहीं सोचा- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले सप्ताह हमने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना शुरू की है। हर आदमी की इच्छा होती है कि वो अपनी जिंदगी में कहीं न कहीं एक बार तीर्थ यात्रा करके जरूर आउं। अपने-अपने धर्म के हिसाब से कोई पटना साहिब, कोई दरबार साहिब, श्री हजूर साहिब, चिंतपूर्णी माता, खाटू श्याम जाना चाहता है। हमने सबको फ्री में तीर्थ यात्रा करवाना का इंतजाम कर दिया है। आपके घर से आपको लेकर रेलवे स्टेशन तक जाएंगे। एसी ट्रेन आपको तीर्थ स्थान तक लेकर जाएगी और आपको दर्शन कराकर लाएगी। इससे पहले कभी किसी सरकार ने आपके बारे में इस तरह से नहीं सोचा।
हमारे डे़ढ़ साल के काम से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हम पांच साल में कितना काम करेंगे- अरविंद केजरीवाल
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले ये लोग कहते थे कि सरकारी खजाना खाली है तो अब इतना पैसा कहां से आ रहा है। अब पंजाब के अंदर नए-नए स्कूल बन रहे हैं, मोहल्ला क्लीनिक बन गए। गुरदासपुर के अंदर 31 नए मोहल्ला क्लीनिक बनने जा रहे हैं। गांव-गांव के अंदर मोहल्ला क्लीनिक खुलेंगे, जहां पर सारा इलाज मुफ्त होगा। अब पंजाब में ‘‘आप’’ की ईमानदार सरकार है, इसलिए इतने बड़े स्तर पर विकास कार्य हो रहे हैं। पहले ये लोग सारा पैसा चोरी कर लेते थे, लेकिन अब एक-एक पैसा जनता के उपर खर्च हो रहा है। हमने केवल डेढ़ साल में इतने काम करके दिखाएं हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पांच साल में कितना काम करेंगे। ‘‘आप’’ की सरकार ने पंजाब में अब तक 37 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां दे दी है। पहले एक भी नौकरी बिना रिश्वत और सिफारिश के नहीं मिलती थी, लेकिन अब पंजाब के अंदर बिना रिश्वत और सिफारिश के नौकरी मिल रही है। आने वाले दिनों में प्राइवेट कंपनियों में तीन से साढ़े तीन लाख युवओं को नौकरियां मिलेंगी। पंजाब में बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां आ रही है। अब इन कंपनियों को भरोसा हो गया है कि पंजाब में ईमानदार सरकार है।
हम जनता के लिए काम करते हैं तो ये सारी पार्टियां हमें गालियां देती हैं, लेकिन हमें इसकी चिंता नहीं है- अरविंद केजरीवाल
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना चालू की तो दूसरी पार्टियों ने हमें बहुत गालियां दी। तीर्थ यात्रा योजना शुरू करके हमने कोई गलत काम किया है। हमने बिजली मुफ्त की तब भी इन्होंने गालियां दी। हम जब भी जनता के लिए कोई काम करते हैं तो ये सारी पार्टियां मिलकर हमें गालियां देती हैं। लेकिन हमें इनकी गालियों की चिंता नहीं है। पंजाब की जनता का हमारे उपर ऐसे ही प्यार-भरोसा और आशीर्वाद बना रहे, हम यही चाहते हैं। हम राजनीति में सत्ता भोगने के लिए नहीं आए हैं, पैसा कमाने के लिए नहीं आए हैं, बल्कि जनता की सेवा करने के लिए आए हैं। गुरुजी महाराज का संदेश है कि गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करो। उसी के हिसाब से हम काम कर रहे हैं। गरीबों का इलाज कराने, बुजुर्गों को तीर्थयात्रा पर भेजने की कोशिश कर रहे हैं। बिजली मुफ्त कर रहे हैं, पानी का इंतजाम कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि हम पंजाब के लोगों के साथ मिलकर बहुत जल्द ही पंजाब को रंगला पंजाब बनाएंगे।
जिन लोगों ने जनता का पैसा खाया हैं, उन पर कर्रवाई करेंगे- भगवंत मान
इस अवसर पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि आज हम गुरदासपुर लोकसभा को 1854 करोड़ रुपए का पैकेज दे रहे हैं। हम किसी काम में पैसा लगाने से पहले ये देखते हैं कि इससे लोगों को कितना फायदा हो रहा है। हम सबसे पहले उन प्रॉजेक्ट को करते हैं, जिससे आम लोगों के जीवन में कोई सुधार होता है। यहां बस स्टैंड की हालत काफी खराब थी, हमने बाबा बंदा सिंह बहादुर बस टर्मिनल की शुरुआत की है। यहां हर तरह की आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। इससे पहले लोगों को पता ही नहीं चलता था कि सरकार ने पैसे कहां लगाएं हैं। कई सड़कें केवल कागजों पर ही होती थीं। जब हमने रिपेयर की गई सड़कों के लिए पुरानी सरकारों की मैनुअल इस्टीमेट की जांच कराई तो हमें पता चला कि 165 करोड़ रुपए बच रहे हैं। जब हमने छियासठ हजार किलोमीटर सड़कों की जांच कराई तो पता चला कि 540 किलोमीटर सड़कें थी ही नहीं और सालों तक उनकी मरम्म्त भी होती रही और ये लोग उसके पैसे भी खाते रहे। जिन लोगों ने जनता के टैक्स का पैसा खाया हैं, उन लोगों पर कर्रवाई होगी।
हम पंजाब को ठीक करेंगे, ताकि हमारे लोगों को कहीं ठोकरें खानी न पड़े- भगवंत मान
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक सोच है, यह एक बदलाव का नाम है। ये बदलाव दिल्ली से शुरू होकर पंजाब तक पहुंचा और 11 साल में यह देश की एक राष्ट्रीय पार्टी बनकर निकली। हाल ही में हमने पार्टी का स्थापना दिवस मनाया है। इन 11 सालों में आम आदमी पार्टी की दो राज्यों में सरकार, राज्यसभा में सीटें, गुजरात में पांच और गोवा में दो एमएलए हैं। यह पार्टी आम लोगों को राजनीति में लेकर आई है। उन्होंने कहा कि पंजाब को रंगला पंजाब और देश में नंबर वन राज्य बनाने का सपना हमें सोने नहीं देता है। हम युवाओं को नौकरी देंगे और खेती को फायदेमंद बनाने में मदद करेंगे। आज पंजाब में टाटा स्टील जैसी बड़ी बडी कंपनियों के आने से नौजवानों को रोजगार मिल रहा है। कई सारे नौजवान अपनी धरती पर वापस आकर काम करना चाह रहे हैं। हम अपने पंजाब को ठीक करेंगे, ताकि हमारे लोगों को कहीं ठोकरें नहीं खानी पड़ेगी।
मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह के बाद अब ये लोग अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तर करने की साजिश कर रहे- भगवंत मान
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली में मनीष सिसोदिया ने जब सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया तो मोदी सरकार ने उन्हें जेल में डलवा दिया। इसी तरह सरकारी अस्पतालों में लोगों को मुफ्त इलाज देने पर सत्येंद्र जैन को भी जेल में बंद कर दिया गया। संसद में बीजेपी सरकार पर खुल कर बोलने वाले संजय सिंह जेल में बंद कर दिया। अब ये लोग अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार करने की कोशिश कर रहे हैं। ये लोग अरविंद केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर लेंगे लेकिन उसकी सोच को कैसे गिरफ्तार कैसे करेंगे। जब पूरे देश में केजरीवाल की सोच वाले लोग पैदा हो जाएंगे तो उन्हें कैसे रोकेंगे। हम लोग इन गिरफ्तारियों से नहीं डरते हैं। इस धरती पर कई वीरों ने जन्म लिया है। बीजेपी पंजाब के इतने खिलाफ है कि उसने पांच हजार करोड़ से उपर आरडीएफ का पैसा भी अभी तक नहीं दिया है। अगर वो पैसा हमें मिल जाता तो पिंड को पूरी तरह से चमका देते। ऐसा कोई पिंड नहीं बचता, जहां 18 फुट की सड़क नहीं बन जाती।
उन्होंने कहा कि जब पठानकोट में हमलों को रोकने के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स आई तो केन्द्र सरकार ने हमें साढ़े सात करोड़ रुपए का बिल थमा दिया था। हमारे हर दूसरे तीसरे घर का आदमी फौज में है, लेकिन फिर भी हम मिलिट्री को किराए पर लेना पड़ता है। पंजाब अपने पैरों पर खड़ा हो रहा है। हम अपना रेवेन्यू भी बढ़ा रहे हैं। यहां लोगों को नौकरियों मिल रही हैं, स्कूल खुल रहे हैं, नए मोहल्ला क्लीनिक, नए बस स्टैंड, तहसील और नए कॉम्प्लेक्स बन रहे हैं। इन लोगों ने कई सारे टोल प्लाजा बंद किए हुए थे। इन लोगों की कभी काम करने की नियत थी ही नहीं।