J-K Landmine: J-K: सांबा जिले में मिली बारूदी सुरंग, मौके पर ‘बम स्क्वायड’ (The News Air)

सांबा/जम्मू (The News Air)जम्मू-कश्मीर(Jammu-Kashmir) के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पुरानी टैंक-रोधी बारूदी सुरंग मिली है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के गश्ती दल को शुक्रवार देर रात मावा गांव के पास बसंतर नदी के किनारे ज़ंग लगी सुरंग मिली। उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ता मौके पर है और विस्फोटक को निष्क्रिय करने के प्रयास जारी हैं।

Leave a Comment