“क्या बीजेपी सच में वोट खरीद रही है? केजरीवाल ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- ‘1100 रुपए में बिक रहे हैं वोट!'”

0
Arvind Kejriwal in PC

नई दिल्ली, 25 दिसंबर (The News Air) दिल्ली में भाजपा नेता प्रवेश वर्मा द्वारा वोटरों में पैसे बांटे जाने पर आम आदमी पार्टी हमलावर हो गई है। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये लोग हर वोटर को 1100 रुपए दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी पार्टी को वोट देना। यह आप ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हो या खुलेआम वोट ख़रीद रहे हो। आप जैसे बेटे पर आपके पिताजी को आज शर्म आ रही होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रवेश वर्मा को अपना सीएम चेहरा घोषित करने जा रही है। क्या दिल्ली की जनता ऐसे व्यक्ति को अपना सीएम बनाना चाहेगी? खुलेआम 1100 रुपए में वोट खरीदे जा रहे हैं, लेकिन सारी एजेंसियां बेबस हो गई हैं और कोई एक्शन नहीं ले पा रही हैं। ये लोग चुनाव नहीं लड़ते, बस बेईमानी करते हैं। इस बार दिल्ली के चुनाव में इनकी एक-एक करतूत देश के सामने आएगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर ये लोग पिछले दस साल में कुछ काम कर लेते तो इन लोगों को इस तरह से दिल्ली में घूम-घूमकर 1100 रुपए में वोट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती। इन्होंने दस साल में कोई काम नहीं किया। सिर्फ मुझे गाली देते रहे और आज इनको वोट खरीदने की जरूरत पड़ रही है। यह जनतंत्र के लिए बहुत खतरनाक है कि खुलेआम 1100 रुपए में वोट खरीदे जा रहे हैं। और देश की सारी एजेंसियां, चुनाव आयोग, ईडी, सीबीआई, पुलिस और इनकम टैक्स यह सारी एजेंसियां बिल्कुल बेबस हो गई हैं। सरेआम जनतंत्र के अंदर वोट खरीदे जा रहे हैं और कोई एजेंसी कोई एक्शन नहीं ले पा रही है। यह हमारे देश में हो क्या रहा है?

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी दूसरी पार्टी वाले आ रहे हैं। वो आपको 1100-1100 रुपए देंगे। उन रुपयों को ले लेना, मना मत करना। अपने ही पैसे हैं, लेकिन वोट उन्हें मत देना। आपका वोट 1100 रुपए से ज्यादा कीमती है। अपना वोट सही पार्टी को देना, जो शिक्षा पर काम करें, जो स्कूल बनवाएं, जो अस्पताल बनवाएं, जो महिलाओं के बस की यात्रा फ्री करें। ऐसी अच्छी पार्टी को वोट देना। उन लोगों को वोट मत देना जो वोट 1100 रुपए में खरीदते हैं। वो लोग अच्छे लोग नहीं हैं।

इससे पहले, अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर ताबड़तोड़ कई पोस्ट कर कहा कि ये लोग हर वोटर को 1100 रुपए दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी पार्टी को वोट देना। ये आप ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हो या खुलेआम वोट ख़रीद रहे हो? आप जैसे बेटे पर आपके पिताजी को आज शर्म आ रही होगी। ये कह रहा है कि उसके घर से कोई महिला खाली हाथ नहीं जाएगी। आज से पूरी दिल्ली की महिलाएं उसके घर जाकर पैसे ले आएं।

उन्होंने अगली पोस्ट में कहा कि ये लोग चुनाव नहीं लड़ते, बस बेईमानी करते हैं। इस बार दिल्ली के चुनाव में इनकी एक एक करतूत देश के सामने आएगी। पूरे देश के सामने ये लोग बेनकाब होंगे। मैं अभी अपनी नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों से आ रहा हूं। हर जगह लोगों ने बताया कि ये लोग खुलेआम वोट ख़रीद रहे हैं। एक वोट के 1100 दे रहे हैं। लोगों ने कहा कि लोग इनसे पैसे ले लेंगे, लेकिन इन्हें वोट नहीं देंगे।

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली की सभी महिलाओं से मेरी प्रार्थना है कि कल से आप रोज़ इनके घर पैसे लेने जाइए। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी प्रवेश वर्मा को अपना सीएम चेहरा घोषित करने जा रही है। क्या दिल्ली की जनता ऐसे व्यक्ति को अपना सीएम बनाना चाहेगी? इनका एक नेता और पैसे बांटते पकड़ा गया। अगर दस साल मुझे गालियां देने की बजाय जनता के लिए कुछ काम करते तो आज चुनाव में इस तरह वोट ख़रीदने की ज़रूरत ना पड़ती।

अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि जिन-जिन लोगों को पैसे मिले हैं, उनसे मीडिया जाकर पूछ सकती है। बस्तियों में खुलेआम पैसे बांटे गए हैं। मैं पूरी मीडिया को साथ लेकर जाऊंगा, लोग कहने को तैयार हैं कि यह लोग हजार-हजार रुपए देकर गए हैं।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments