मानसा (The News Air) पंजाब के मानसा स्थित थाना सिटी के बाहर किसान संगठन द्वारा धरना लगाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर पुलिस ने नौजवान पर जानलेवा हमला करने वाले हमलावर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो धरना अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा।
भारतीय किसान संगठन के नेता जगदीश सिंह, जगराज सिंह ने कहा कि 2 महीने पहले गांव जवाहरके के एक नौजवान पर जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया गया था, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए लुधियाना के डीएमसी में दाखिल करवाया गया था। पुलिस द्वारा इस मामले में 307 का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन अब पुलिस द्वारा यह 307 की धारा हटा दी गई है।
पुलिस अधिकारियों के तबादले की मांग
उन्होंने कहा कि पुलिस हमलावरों का पक्ष कर रही है। किसानों ने कहा कि जब तक हमलावरों पर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती धरना अनिश्चितकाल के लिए थाने के बाहर जारी रहेगा। वहीं, उन्होंने पुलिस अधिकारियों की कारगुजारी पर भी सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि इन अधिकारियों का यहां से तबादला होना चाहिए ताकि निष्पक्ष जांच हो सके।