नई दिल्ली, 20 दिसंबर (The News Air) Dhankhar Pain On His Mimicry: देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ अपनी मिमिक्री से बेहद आहत हुए हैं। TMC सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा जिस प्रकार से संसद परिसर में धनखड़ का मजाक बनाते हुए उनकी नकल उतारी गई। उसे देखकर वह लगातार लोगों के सामने अपनी पीड़ा व्यक्त कर रहे हैं। जगदीप धनखड़ ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए कड़ी नाराजगी भी जताई है। दरअसल, जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर राज्यसभा सदन में उनकी मिमिक्री को लेकर अपनी पीड़ा बयां की है।
जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में कहा- मेरी बात सुन लीजिए, जगदीप धनखड़ की कितनी भी बेइज्जती करो, मुझे कोई चिंता नहीं है, मगर भारत के उपराष्ट्रपति की, किसान समाज एवं मेरे वर्ग की…., मैं पूरी आहुति दे दूंगा हवन में, मैं खुद की परवाह नहीं करता, मेरी बेइज्जती कोई करता है तो मैं सहन करता हूं, खून के घूंट पीता हूं, लेकिन मैं ये कभी बर्दाश्त नहीं करूंगा कि मेरे पद की गरिमा मैं सुरक्षित नहीं रख पाया, मेरे पद और इस सदन की गरिमा को सुरक्षित रखना मेरा काम है। आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि क्या हुआ है…
बता दें कि, जगदीप धनखड़ ने मिमिक्री की घटना पर कल भी राज्यसभा में बयान दिया था। जगदीप धनखड़ ने कहा था- मैंने कुछ देर पहले एक टीवी चैनल पर देखा है… गिरावट की कोई हद नहीं है… एक बड़े (राहुल गाँधी) नेता एक सांसद के असंसदीय व्यवहार का वीडियो बना रहे थे। मैं तो यही कह सकता हूँ सद्बुद्धि आये, कुछ तो सीमा होती होगी, कुछ जगह तो बख्श दो… दरअसल, जब TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने जगदीप धनखड़ के शारीरिक लहजे और उनके बोलचाल को लेकर मजाक बनाना शुरू किया तो इस बीच राहुल गांधी वीडियो शूट कर रहे थे। वहीं TMC सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाए जाने पर अन्य विपक्षी सांसद भए मजे लेते दिखे।
TMC सांसद कल्याण बनर्जी की सफाई
इधर, मिमिक्री पर विवाद बढ़ता देख अब TMC सांसद कल्याण बनर्जी की सफाई सामने आई है। टीएमसी सांसद ने कहा कि मिमिक्री एक कला है। मेरा उपराष्ट्रपति सहित किसी को भी ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। मैं किसी भी व्यक्ति या पद को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था… मैं संवैधानिक पद पर बैठे सभी लोगों का बहुत सम्मान करता हूं। धनकड़ साहब मुझसे बहुत वरिष्ठ हैं… मुझे नहीं पता कि उन्होंने इसे अपने ऊपर क्यों लिया है। मेरा सवाल यह है कि अगर उन्होंने इसे अपने ऊपर ले लिया है, तो क्या वे राज्यसभा में इस तरह का व्यवहार करते हैं?”
राज्यसभा की कार्यवाही में बीजेपी सांसदों ने खड़े होकर हिस्सा लिया
आज जब राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो इस दौरान जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का विवाद सदन में खूब दिखा। बीजेपी सांसद एक सुर में सदन के अंदर विपक्षी सांसदों पर हमलावर दिखे। बीजेपी सांसदों ने विपक्षी सांसदों के खिलाफ और जगदीप धनखड़ के सम्मान में खड़े होकर सदन की कार्यवाही हिस्सा लिया।
जाट समाज में भारी रोष
जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का विवाद जाट समाज तक पहुंच गया है। जगदीप धनखड़ के जाट समाज में भारी रोष है। जाट समाज का कहना है कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और भारत भर के लाखों किसानों से माफी मांगें, हम आज ही एक बड़ी बैठक बुलाएंगे और टीएमसी के खिलाफ विरोध करेंगे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम कांग्रेस, खासकर राहुल गांधी के बारे में बात करते हैं, क्योंकि पूरी स्थिति के प्रति उनका दृष्टिकोण बहुत ही गैर-पेशेवर और हास्यास्पद था…हमारी एकमात्र मांग यह है कि हम एक किसान परिवार का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। जाट समाज जगदीप धनखड़ का उतना ही साथ देगा, जितना किसान आंदोलन में किसानों का और पहलवान आंदोलन में बेटियों का साथ दिया था।