नई दिल्ली,09 नवंबर (The News Air): पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर जोरदार धमाका हो गया है. इस भीषण धमाके में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि कई घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, मरने वालों का संख्या बढ़ भी सकती है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया है. हादसे की जांच की जा रही है.