Valentine Day News: प्रेमी-प्रेमिका आज 14 फरवरी मंगलवार को वैलेंटाइन डे मना रहे हैं. दुनियाभर में इस खास दिवस के मौके पर प्रेमी-प्रेमिका एक साथ रहने और सुख-दुख में साथ निभाने की कसमें खाते हैं. मगर, हॉन्गकॉन्ग में इस मौके पर एक ऐसा मामला आया जिसमें एक लड़के का प्यार से भरोसा ही उठ गया.
दरअसल हुआ यह कि लड़के के नाना का हाल ही में निधन हुआ और 14 फरवरी को उनका अंतिम संस्कार होना था. लड़का अंतिम संस्कार में जा रहा था, लेकिन गर्लफ्रेंड यह कह रही थी कि आपके नाना तो मर चुके, वो ये देखने नहीं आ रहे कि अंतिम संस्कार में कौन शामिल होने आया है, इसलिए वैलेंटाइन डे पर तुम मेरे साथ रहो. यह सुनकर लड़का सुन्न हो गया.
वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड के साथ वक्त बिताना ठुकराया
वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड के साथ वक्त बिताने की बात लड़के ने ठुकरा दी. उसने गर्लफ्रेंड के महंगे गिफ्ट की भी परवाह नहीं और उसको कहा कि मैं अपने नाना के अंतिम संस्कार होउूंगा. यह लड़के ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर की. लड़के ने अपनी आपबीती में बताया कि हाल ही में उसके नाना का निधन हो गया है. परिवार वालों ने 14 फरवरी के दिन उनका अंतिम संस्कार निर्धारित किया है. इसी बीच गर्लफ्रेंड ने कहा कि तुमको मेरे पास आना है.
नाना के अंतिम संस्कार में हुआ शामिल
लड़के ने लिखा, ‘मैं अपने नाना के अंतिम संस्कार में जाने की तैयारी में था, तो मैंने अपनी गर्लफ्रेंड से कहा कि हम आज नहीं मिल पाएंगे. मैंने उससे कहा कि अंतिम संस्कार में जाने से एक दिन पहले मैं तेरे साथ वैलेंटाइन डे एडवांस में मना लूंगा और महंगे गिफ्ट भी दूंगा.’ मगर, गर्लफ्रेंड इसी बात पर अड़ गई कि 14 फरवरी को ही वैलेंटाइन डे मनाएंगे. मैंने उसे कहा कि मेरे नाना की मौत हुई है, तो उसने ऐसी बात कही कि मुझे बहुत ठेस पहुंची.
लड़के ने बताया कि मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझसे कहा, ‘वो तो मर चुका है…वो देखने नहीं आ रहा कि उसके अंतिम संस्कार में तुम शामिल हो रहे हो या नहीं.’ लड़की का कहना था कि वह समझ नहीं पा रही कि उसके साथ वैलेंटाइन डे पर टाइम स्पेंड करने के बजाए वो अपने नाना के अंतिम संस्कार में क्यों जा रहा है. जब गर्लफ्रेंड ने जिद की तो लड़के को गुस्सा आ गया और उसने ब्रेकअप कर लिया.
लड़के की पोस्ट पर पढ़कर सोशल मीडिया यूजर्स अब उस (लड़के) के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं और लिख रहे हैं कि उसके नाना का जाना बेहद दुख की बात है लेकिन एक बात अच्छी हुई कि उसे लड़की की असलियत का पता चल गया.