फीस त्रुटियों के कारण बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों को ना बिठाए जाने का हरजोत सिंह बैंस ने लिया नोटिस

  • विद्यार्थियों के भविष्य के मद्देनज़र बोर्ड चेयरपर्सन को तुरंत कार्यवाही करने के लिये कहा

चंडीगढ़, 23 फरवरी (The News Air) पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से फरवरी/ मार्च-2023 में लिए जाने वाली पाँचवी, आठवीं, दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को फीस त्रुटियों के कारण परीक्षा में ना बिठाए जाने का नोटिस लिया है।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों के भविष्य के मद्देनज़र पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरपर्सन को पत्र लिखकर पीड़ित विद्यार्थियों का कीमती समय बर्बाद होने से बचाने के लिए तुरंत कार्यवाही करने के बारे कहा है।

स. बैंस ने बताया कि कुछ परीक्षार्थियों ने उनके ध्यान में लाया कि उन्होंने बहुत समय पहले ही अपनी बनती फीस अपने-अपने स्कूलों में जमा करवा दी थी परन्तु स्कूल प्रबंधकों ने वह फीस आगे बोर्ड के खाते में जमा नहीं करवाई या कम जमा करवाई है, जिसमें उनका कोई कसूर नहीं है।

शिक्षा मंत्री स. बैंस ने कहा कि यह बहुत गंभीर कोताही है जिसकी सजा विद्यार्थियों को देनी ठीक नहीं है। स. बैंस ने बोर्ड चेयरपर्सन को कहा कि किसी भी विद्यार्थी को पेपर में बैठने से ना रोका जाये। कोताही के जिम्मेदार स्कूलों या अध्यापकों के खिलाफ तुरंत विभागीय कार्यवाही करके उनको सूचित किया जाये।

Leave a Comment