डेराबस्सी (The News Air): डेराबस्सी में फेडरल मीट प्लांट में दोपहर बाद टैंक की सफाई के दौरान चार मजदूरों की मौत हो गई। ये चारों मजदूर चर्बी की टंकी की सफाई करने के लिए घुसे थे। मृतकों की पहचान माणक निवासी गांव बेहरा श्रीधर पांडे निवासी नेपाल कुर्बान निवासी बिहार जनक निवासी नेपाल के रूप में हुई है। उनके शवों को डेराबस्सी सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हरियाणा में एक गठबंधन जो हो ना सका, 32 सीटों पर अब हो सकता है रोचक मुकाबला
हरियाणा,12 सितंबर,(The News Air): हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए चुनाव जो वजहों से दिलचस्प है। पहला तो ये कि...