चंडीगढ़, 20 सितंबर (The News Air) भारतीय जनता पार्टी के अबोहर से पूर्व विधायक अरुण नारंग आज अपने साथियों समेत मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।
इस दौरान नारंग ने यह भी घोषणा की है कि अब भीले ही सुनील जाखड़ या संदीप जाखड़ अबोहर से चुनाव लड़ें, वे उन्हें हराएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपनी विचारधारा को त्याग कर कांग्रेस के उन लोगों को अपने साथ मिला लिया है जो जीवन भर हमें कांग्रेस के खिलाफ चलने को बोलते रहे और उन्होंने आज भाजपा कार्यकर्ताओं के सिर पर बिठा दिया।
अरुण नारंग सुनील जाखड़ को भाजपा में शामिल किये जाने और उसके बाद जाखड़ को अध्यक्ष बनाये जाने से काफी नाराज थे और जब सुनील जाखड़ को पंजाब भाजपा का अध्यक्ष बनाया गया तो उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
अरुण नारंग उस समय चर्चा में आए जब किसान आंदोलन के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनके कपड़े फाड़ दिए। नारंग ने कहा कि भाजपा ने उनकी कद्र नहीं की और उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी को ही पार्टी में शामिल कर लिया.
उल्लेखनीय है कि नारंग ने 2017 के विधानसभा चुनाव में अबोहर निर्वाचन क्षेत्र से तत्कालीन कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ को हराकर चुनाव जीता था। उन्हें 2022 में भाजपा ने फिर से टिकट दिया लेकिन वह जाखड़ के भतीजे संदीप जाखड़ से हार गए।
याद रहे कि सुनील जाखड़ अरुण नारंग के प्रति अपनी नाराजगी दूर करने के लिए उनके घर भी गये थे लेकिन नारंग को मनाने में सफल नहीं हो सके।