अबोहर के पूर्व विधायक ने AAP को घेरा: अरुण नारंग बोले- एक साल में खुली भ्रष्टाचारी मंत्री-विधायकों…(The News Air)

अबोहर (The News Air) पंजाब में अबोहर के पूर्व विधायक अरुण नारंग ने कहा कि खुद को कट्‌टर ईमानदार सरकार कहने वाली आम आदमी पार्टी की करतूतों की परते खुलने लगी हैं। उन्होंने विजिलेंस ब्यूरो द्वारा विधानसभा क्षेत्र बठिंडा (देहाती) से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन कोटफत्ता को महिला सरपंच के पति से 4 लाख रुपए वसूलने के आरोप में गिरफ्तार करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पंजाब के भोलेभाले लोगों को झूठे वादों का प्रलोभन देकर प्रचंड बहुमत प्राप्त करके प्रदेश की सत्ता में पदार्पण करने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार के गठन के एक वर्ष के अन्तराल में 2 कैबिनेट मंत्रियों सहित एक विधायक के भ्रष्टाचार में संलिप्त होने से ‘आप’ नेताओं की ईमानदारी के चर्चे अब पूरे प्रदेश में होने लगे हैं।

विजिलेंस अधिकारियों ने इसी महीने 16 फरवरी को सर्किट हाउस बठिंडा से विधायक अमित रतन कोटफत्ता व उसके निजी सहायक रिशम गर्ग को गांव घुग्गा की महिला सरपंच सीमा रानी के पति प्रीतपाल कुमार से 4 लाख रुपए वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उस समय तो दबाव में विजिलेंस ने विधायक को क्लिन चिट दे दी। उनके निजी सहायक रिशम गर्ग को ‘बलि का बकरा’ बनाकर पूरा मामला उसके सिर डाल दिया गया।

विरोधियों के दबाव में करना पड़ा गिरफ्तार

विपक्षी राजनीतिक दलों की व्यापक घेराबन्दी तथा शिकायतकर्ता महिला सरपंच के पति द्वारा पूरे मामले की ऑडियो सार्वजनिक कर देने के कारण आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार को मजबूरी में अपने ही विधायक को गिरफ्तार करना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि कट्टर ईमानदार सरकार होने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी कर्णधार पहले एक सप्ताह तक अपने भ्रष्ट विधायक का बचाव करने में ही जुटी रही, लेकिन जब सिर से ऊपर निकल गया, तो सत्तारूढ़ दल के भ्रष्ट विधायक को गिरफ्तार होना ही पड़ा।

Leave a Comment