Pakistani Spy : हरियाणा (Haryana) के हिसार (Hisar) की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) को हाल ही में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ज्योति ‘Travel with Jeo’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती थी और उसके करीब चार लाख सब्सक्राइबर्स हैं। उसकी गतिविधियों पर शक तब और गहराया जब पता चला कि वह दिल्ली (Delhi) जाने की बात कहकर पाकिस्तान (Pakistan) पहुंच गई थी।
ज्योति के पिता ने एएनआई (ANI) से बात करते हुए बताया कि उन्हें न तो बेटी की विदेश यात्राओं के बारे में कुछ जानकारी थी और न ही उसके यूट्यूब चैनल के बारे में। उन्होंने कहा, “वह मुझसे कहती थी कि वह दिल्ली जा रही है। उसने मुझे कभी कुछ नहीं बताया।” पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा था कि वीडियो बनाने के लिए ज्योति पाकिस्तान गई थी।
कोविड-19 (COVID-19) के पहले ज्योति दिल्ली में एक निजी नौकरी करती थी, लेकिन लॉकडाउन के बाद वह नौकरी छोड़कर घर लौट आई और फिर यूट्यूब वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसी दौरान वह पाकिस्तानी हाई कमीशन (Pakistani High Commission) के एक अधिकारी के संपर्क में आई और उसे पाकिस्तान का वीजा भी आसानी से मिल गया।
पुलिस के अनुसार, ज्योति ने दो बार पाकिस्तान यात्रा की और इस दौरान अपने यूट्यूब चैनल पर कई वीडियो अपलोड किए। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि 22 अप्रैल को कश्मीर (Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले से पहले ज्योति वहां गई थी और उसके बाद पाकिस्तान चली गई। पुलिस इस यात्रा को आतंकी हमले से जोड़ने की जांच कर रही है।
हिसार पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (Pakistani Intelligence Agency) उसे एक “एसेट” के रूप में तैयार कर रही थी ताकि भविष्य में ऑपरेशन्स में उसका इस्तेमाल किया जा सके। पहलगाम हमले के बाद जब भारत-पाकिस्तान तनाव बढ़ा, उस समय भी ज्योति नई दिल्ली (New Delhi) स्थित पाकिस्तानी दूतावास के संपर्क में थी।
ज्योति की पाकिस्तान यात्रा के दौरान उसकी कई हाई-प्रोफाइल लोगों से मुलाकात हुई, जिनमें से एक मरियम नवाज (Maryam Nawaz) भी हैं, जिनके साथ की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
भारत में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद अब तक 12 लोगों को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से एक ज्योति मल्होत्रा भी है।






