नई दिल्ली, 22 जनवरी (The News Air) भारत (India) दुनिया का सबसे घनी आबादी वाला देश है लेकिन संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की सुरक्षा परिषद् में इसकी स्थाई सदस्यता नहीं है। इसी मुद्दे को लेकर टेस्ला कंपनी (Tesla Company) के सी.ई.ओ. एलन मस्क (C.E.O. Elon Musk) ने सवाल उठाया और संयुक्त राष्ट्र (United Nations) को अपने नियमों में बदलाव करने की नसीहत दी।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) ‘X’ पर कहा कि कुछ बिंदु पर, संयुक्त राष्ट्र (United Nations) निकायों के संशोधन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश होने के बावजूद, सुरक्षा परिषद में भारत के लिए स्थाई सीट न होना बेतुका है। उन्होंने लिखा कि अफ्रीका (Africa) के लिए भी सामूहिक रूप से एक सीट होनी चाहिए।
And what about India? 🇮🇳
Better yet is to dismantle the @UN and build something new with real leadership. https://t.co/EYpyooHaH4
— Michael Eisenberg (@mikeeisenberg) January 21, 2024