नई दिल्ली, 23 जनवरी (The News Air) कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर ट्रेनों (Trains) पर पड़ा है. विजिबिलिटी (Visibility) कम होने से मंगलवर को ट्रेनों (Trains) की रफ्तार धीमी रही तो कहीं पर थम भी गयी. इस वजह से दिल्ली (Delhi) पहुंचने वाली 28 ट्रेनें पांच तक देरी से चल रही हैं. चूंकि कई ट्रेनें (Trains) अभी रास्ते पर हैं, इसलिए इनके और विलंब होने संभावना है.
उत्तर रेलवे (Northern Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार कोहरे की वजह से 28 ट्रेनें (Trains) एक घंटे से लेकर पांच घंटे तक ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. यात्रियों की सुरक्षा रेलवे (Railway) की प्राथमिकता है, इसलिए ट्रेनें (Trains) धीमी रफ्तार से चल रही हैं. वहीं, दूसरी ओर ट्रेनों (Trains) के देरी से चलने की वजह से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है.
देरी से चलने वाली ट्रेनों (Trains) की देखें लिस्ट
12301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी Express
12309 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली राजधानी Express
22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी Express
12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी Express
12426 जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी Express
22691 बेंगलुरु-निजामुद्दीन राजधानी Express
12273 हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो Express
12225 आज़मगढ़-दिल्ली जंक्शन कैफियत Express
12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम Express
12451 कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति Express
12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली Express
12427 रीवा-आनंदविहार Express
12417 प्रयागराज-नई दिल्ली Express
12367 भागलपुर-आनंदविहार Express
12393 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली Express
12559 बनारस-नई दिल्ली Express
12919 अम्बेडकरनगर-कटरा
14207 एमबीडीपी प्रतापगढ़-दिल्ली जंक्शन Express
14042 देहरादून-दिल्ली जंक्शन मसूरी Express
12779 वास्को-निज़ामुद्दीन Express
12615 चेन्नई-नई दिल्ली Express
12723 हैदराबाद-नई दिल्ली Express
12621 चेन्नई-नई दिल्ली Express
12155रानीकमलापति-निजामुद्दीन Express
12458 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला Express
15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली Express
15658 कामाख्या-दिल्ली जंक्शन ब्रह्मपुत्र मेल
12447 मानिकपुर-निजामुद्दीन Express