WhatsApp Pink Scam तेजी से फैल रहा है। मुंबई, केरल, कर्नाटक और दूसरी राज्यों की सरकारों और पुलिस डिपार्टमेंट्स ने इस स्कैम को लेकर लोगों को वार्न किया है। व्हाट्स ऐप पिंक एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक रेड अलर्ट है। सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसियों ने भी पिंक व्हाट्स ऐप केसों के खिलाफ एडवाइजरी जारी की है। दरअसल स्कैमर आपको इस पिंक व्हाट्स ऐप को डाउनलोड करने का मैसेज करता है। नए फीचर्स से लैस इन नई लुक के व्हाट्स ऐप को डाउनलोड करने के चक्कर में आपके फोन में एक खतरनाक malware आ जाता है।
फोन में आएगा मैसेज
स्कैमर मैसेज में लिखता है कि नई पिंक व्हाट्स ऐप ऑफिशियली नए फीचर्स के साथ लॉन्च कर दी गई है जरूर ट्राई करें। इसके अलावा और भी व्हाट्सऐप पिंक से जुड़े मैसेज यूजर्स को भेजे जाते हैं जैसे अपनी व्हाट्सऐप को अपडेट कीजिए और व्हाट्सऐप पिंक के नए फीचर्स का मजा लीजिए। ये मैसेज आपको आपके किसी दोस्त के नंबर से भी आ सकता है। ऐसा तभी होगा जब आपके दोस्त का नंबर भी हैक रहेगा। अगर आपने गलती से व्हाट्स ऐप पिंक डाउनलोड कर लिया तो ये आपके कॉन्टेक्ट में शामिल सभी लोगों को आपकी मर्जी के बिना व्हाट्सऐप पिंक डाउनलोड करने का मैसेज भेज देगा।
क्यों है ये खतरनाक
पिंक व्हाट्सऐप एक फेक ऐप है जो आपके मोबाइल फोन को हैक कर सकता है। हैकर्स इसकी मदद से आपके फोन की सारी जानकारी ले सकता है जैसे आपकी फाइनेंशियल इंफॉर्मेशन, ओटीपी, बैंक अकाउंट डिटेल्स आदि। इसके डाउनलोड पर क्लिक करते ही आपके फोन में एक खतरनाक सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो जाता है। ये वार्निंग सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है क्यों एप्पल कभी भी अपने यूजर्स को एपीके जैसे थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर से ऐप डाउनलोड करने नहीं देता है।
कैसे करें बचाव
जो भी लोग व्हाट्स ऐप पिंक अपने फोन में डाउनलोड कर रहे हैं वो अपने फोन का कंट्रोल खो देते हैं। इसकी मदद से आपकी जासूसी भी की जा सकती है और आपके कॉल से लेकर मैसेज की कंप्लीट एक्सेस हैकर को मिल जाती है। हैकर आपके फोटोज को आपकी गैलरी से लेकर ब्लैकमेल भी कर सकता है। अगर आपने फिर भी व्हाट्सऐप पिंक डाउनलोड कर ही लिया है तो इसे तुरंत डिलीट कर दें। अपने फोन का एक बैकअप ले लें और पूरे फोन को फॉर्मेट कर दें। इसके अलावा आप फैक्ट्री रिसेट पर भी जा सकते हैं। व्हाट्सऐप पिंक के स्कैम से बचने के लिए ऐप औऱ कोई ऐप से जुड़ी अपडेट सिर्फ गूगल प्लेस्टोर से ही डाउनलोड करें। व्हाट्स ऐप पर आने वाले किसी थर्ड पार्टी लिंक और एपीके फाइल से कभी व्हाट्सऐप डाउनलोड ना करें।