तलाकशुदा और एक बेटी के पिता हैं सचिन श्रॉफ, इस वजह से जूही परमार संग टूटा था रिश्ता, अब बनेंगे फिर से दूल्हा (The News Air)

Sachin Shroff

टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ इस समय चर्चा में है. सचिन 43 की उम्र में फिर से एक बार दूल्हा बनने जा रहे है. हालांकि कहा जा रहा है कि उनकी होने वाली दुल्हिनया एक्टर की बहन की दोस्त है.

Sachin Shroff

सचिन के परिवार ने कहा है कि वे उसे लाइमलाइट से दूर रखने के लिए उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं देना चाहते हैं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शादी 25 फरवरी की शाम को मुंबई के एक होटल में होगी.

Sachin Shroff

सचिन श्रॉफ टीवी जगत का एक जाना पहचाना नाम है. उन्होंने पिछले साल ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में एंट्री लिया है. शो में उन्होंने शैलेश लोढ़ा को रिप्लेस किया था. बता दें कि शैलेश ने करीब 14 साल तक ये किरदार निभाया था.

Sachin Shroff

सचिन श्रॉफ लोकप्रिय वेब सीरीज आश्रम में नजर आ चुके है. उन्होंने सीरीज के लीड कैरेक्टर बॉबी देओल के साथ अपने इंस्टाग्राम पर तसवीर पोस्ट किया था. बता दें कि ये शो काफी पॉपुलर हुआ है और इस साल इसका पार्ट 4 आने वाला है.

Sachin Shroff

सचिन स्टार प्लस के सीरीयल गुम है किसी के प्यार में नजर आए थे. शो में उन्होंन राजीव का किरदार निभाया था. हालांकि कुछ महीनों बाद ही उन्होंने शो से अलग होने का फैसला कर लिया था. इसके अलावा वो फिल्म दसवीं और डबल एक्सएल में भी नजर आ चुके है.

Sachin Shroff

सचिन के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने टीवी एक्ट्रेस जूही परमार से साल 2009 में जयपुर के एक महल में शादी के बंधन में बंध थे. 2018 में इनका तलाक हो गया था. एक्टर ने तलाक का कारण बताया था कि एक्ट्रेस उनसे प्यार नहीं करती थी और ये रिश्ता सिर्फ एकतरफा ही था.

Sachin Shroff

सचिन श्रॉफ और जूही परमार की एक बेटी भी है, जिसका नाम समायरा है. समायरा के साथ इंस्टाग्राम पर एक्टर खूब सारी फोटोज पोस्ट करते रहते है.

Leave a Comment