Deepika Padukone Reached Diljit Dosanjh Concert : बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी बेटी दुआ के साथ टाइम स्पेंड कर रही है. जब से दीपिका मां बनी है वो अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं और एक्टिंग से दूर है. एक्ट्रेस को बहुत ही कम बाहर देखा हजा रहा है. वहीं अब काफी समय बाद एक्ट्रेस ने पब्लिक अपीयरेंस दिया है जिससे उनके फैंस काफी खुश है.
दरहसल, एक्ट्रेस देर रात पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में पहुंची. दीपिका को देख उनके फैंस ही नहीं दिलजीत भी काफी खुश हुए. वहीं दिलजीत ने दीपिका की जमकर तारीफ भी की.
दिलजीत दोसांझ के दिल-ल्यूमिनाटी कॉन्सर्ट में दीपिका पादुकोण का अचानक आ जाना उनके फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज था. वहीं दीपिका स्टेज पर भी आई और सभी को नमस्ते कहा. दीपिका दिलजीत के गाने पर थिरकती भी दिखी.
बता दे कि दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पर कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दीपिका के बारे में लोगो को बताते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिलजीत दीपिका के स्किनकेयर प्रोडक्ट्स की तारीफ करते नजर आ रहे हैं और कह रहे कि वो भी इन्हीं प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. वीडियो में बैक स्टेज बैठकर दीपिका चुपके-चुपके इन सारी बातें सुनती नजर आ रही है. इसके बाद वो स्टेज पर आती हैं, जो फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज होता है.
दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल की शुरुआत में ‘फाइटर’, फिर ‘कल्कि 2898 एडी’ और फिर ‘सिंघम अगेन’ में एक्ट्रेस नजर आई थीं. वहीं मां बनने के बाद से वो सिनेमा से दूर है.