Dealing Room Check: बाजार में रिकवरी का मूड नजर आया। निफ्टी निचले स्तरों से 100 प्वाइंट से ज्यादा सुधरा। इंफोसिस, रिलायंस, HUL और ICICI बैंक ने भरा बाजार में रिकवरी के लिए जोश भरा। बैंक निफ्टी और मिडकैप इंडेक्स में भी सुधार देखने को मिला। मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी मेटल इंडेक्स 2% से ज्यादा फिसला। JSPL 4% से ज्यादा गिरा। नाल्को, SAIL, JSW स्टील भी 3 से 4% गिरे। सरकारी बैंक, ऑटो और NBFCs में भी दबाव देखने को मिला। डिवीज लैब के नतीजे मिलेजुले रहे। मुनाफा, आय और EBITDA अनुमान से कम रहा। लेकिन मार्जिन उम्मीद से बेहतर रहा। नतीजों के बाद शेयर में हल्का दबाव देखने को मिला। इस बीच आज डीलिंग रूम्स में डीलर्स ने अपने क्लाइंट को आरईसी और रिलायंस के शेयर मे खरीदारी करने की राय दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा आज डीलर्स ने आरईसी पर दांव लगाने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि FIIs ने शेयर में खरदारी की है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 230-235 रुपये तक के लक्ष्य संभव हैं। डीलर्स की पोजीशनल खरीदारी की सलाह है।
दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने हैवीवेट स्टॉक पर दांव लगाया है। डीलर्स ने आज रिलायंस के शेयर में दांव लगाने की सलाह दी है। HNIs ने शेयर में खरीदारी की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 30-40 रुपये तक का उछाल संभव है। डीलर्स की इस स्टॉक में BTST करने यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। The News Air की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)