लुधियाना 15 जनवरी (The News Air) : डाबा रोड स्थित जैन कॉलोनी में दो पक्षों में खूनी झड़प होने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों की तरफ से तेजधार हथियारों का इस्तेमाल किया गया। एक पक्ष की तरफ से फायरिंग भी की गई, जिसमें दो लोग घायल हुए गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना डाबा की पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी मौके से फ़रार हो गए। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।