Punjab Drug Mafia Action: पंजाब सरकार ने नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए बरनाला (Barnala) में दो महिला नशा तस्करों के घरों को बुलडोजर से गिरा दिया। दोनों महिलाओं पर NDPS एक्ट (NDPS Act) के तहत 16 केस दर्ज थे। प्रशासन के मुताबिक, ये इमारतें खाली पड़ी थीं, इसलिए इन्हें गिराने में कोई बाधा नहीं आई।
स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह का दौरा
पंजाब सरकार की नशा मुक्ति मुहिम के तहत, स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह (Balbir Singh) आज रूपनगर (Ropar) का दौरा करेंगे। वे वहां सिविल अस्पताल (Civil Hospital) की औचक जांच करेंगे और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेंगे।
विपक्ष पर वित्त मंत्री हरपाल चीमा का निशाना
पंजाब सरकार की नशे के खिलाफ इस कार्रवाई पर विपक्षी दलों ने सवाल उठाए हैं। लेकिन, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि आगामी बजट में नशा उन्मूलन के लिए विशेष प्रावधान किया जाएगा।
अकाली-भाजपा शासन में आया ‘चिट्टा’
हरपाल चीमा ने आरोप लगाया कि शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal – SAD) और भाजपा (BJP) सरकार के दौरान पंजाब में हेरोइन (Heroin) और चिट्टा (Synthetic Drugs) का कारोबार फैला। उन्होंने कहा कि 2007 से पहले पंजाब में सिंथेटिक ड्रग्स का नामोनिशान नहीं था। लेकिन अकाली-भाजपा सरकार ने पंजाब के युवाओं को नशे की दलदल में धकेलने की साजिश रची।
उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने 2017 में झूठा वादा किया था कि वे चार हफ्तों में नशा खत्म कर देंगे, लेकिन उनकी सरकार ने तस्करों के साथ गठजोड़ कर लिया।
12 दिनों में 1,188 नशा तस्कर गिरफ्तार
पंजाब में 12 दिनों से चल रही नशा विरोधी मुहिम में 875 एफआईआर दर्ज कर 1,188 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने:
- ₹35 लाख की ड्रग मनी जब्त की
- 68 किलोग्राम हेरोइन (Heroin) बरामद
- 873 किलोग्राम भुक्की (Poppy Husk) जब्त
- 42 किलोग्राम अफीम (Opium) बरामद
- 3.5 किलोग्राम चरस (Charas) और 6,74,370 नशीली गोलियां जब्त
पंजाब सरकार ने साफ कर दिया है कि ड्रग माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी और नशे के जड़ से खात्मे तक यह अभियान जारी रहेगा।