सबसे ज्यादा इस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स हुए थे फर्स्ट डिवीजन से पास : पिछले साल 2023 में बिहार बोर्ड के 12वीं रिजल्ट में 13 लाख स्टूडेंट्स में से करीब 5 लाख 13 हजार स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास हुए थे. सबसे ज्यादा लगभग 3 लाख साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास हुए. आर्ट्स स्ट्रीम के 1 लाख 80 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को फर्स्ट डिवीजन मिला. वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम के 30,475 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास हुए.
पिछले साल कितने स्टूडेंट्स हुए थे फर्स्ट डिवीजन से पास? : पिछले साल यानी 2023 में बिहार बोर्ड के 12वीं रिजल्ट में करीब 5 लाख 13 हजार स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास हुए थे. 2023 में लगभग 13 लाख स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा में बैठे थे. इनमें से 83.7 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए.
किसे मिलेगा कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका? : जो लोग 12वीं एग्जाम में फेल हो जाते हैं, वो कंपार्टमेंट परीक्षा देकर अपना एक साल बचा सकते हैं. जो स्टूडेंट्स दो या उससे ज्यादा विषयों में फेल होते हैं वो बिहार बोर्ड के कंपार्टमेंट एग्जाम दे सकते हैं और उसी साल कक्षा 12वीं पास कर सकते हैं.
तैयार रखें एडमिट कार्ड, जारी होने वाला है रिजल्ट : बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी होने वाला है. नतीजों को जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा. रिजल्ट चेक करने के लिए एडमिट कार्ड, रोल कोड और रोल नंबर तैयार रखें. इनके बिना 12वीं का रिजल्ट नहीं देख सकते.
कितने स्टूडेंट्स एग्जाम में हुए थे शामिल? : बिहार बोर्ड 12वीं 2024 परीक्षा में कुल 13,04,352 छात्र बैठे थे. इनमें लड़कों और लड़कियों की संख्या में ज्यादा अंतर नहीं है. इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में 6,26,431 लड़कियां और 6,77,921 लड़के शामिल हुए हैं.
पिछली बार 12वीं में लड़कियों ने किया था सभी स्ट्रीम में टाॅप : पिछले साल सभी 12वीं की सभी स्ट्रीम में लड़कियों का दबदबा रहा था. 2023 में आयुषी नंदन ने कक्षा 12वीं में साइंस स्ट्रीम में टॉप किया था. कॉमर्स से सौम्या और आर्ट्स स्ट्रीम से मोहद्देसा ने टाॅप किया था.
BSEB अध्यक्ष जारी करेंगे रिजल्ट : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी करेंगे.
श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिनांक 23.03.2024 को अपराह्न 01:30 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा।#BSEB #BiharBoard #Bihar #Inter_Result_2024 #BiharBoardResult
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 22, 2024
बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा में फेल होने वाले छात्र कैसे होंगे पास? : बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों को एक और मौका मिलेगा. अगर कोई छात्र पासिंग मार्क्स लाने में असफल रहता है तो उसके पास कंपार्टमेंट परीक्षा देने का विकल्प होगा. फेल हुए छात्र को 12वीं पास का सर्टिफिकेट पाने के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा में पासिंग मार्क्स लाने होंगे. 12वीं क्लास के परिणाम की घोषणा के बाद बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख जारी करेगा.
12वीं बिहार बोर्ड एग्जाम में लगातार बढ़ा है ओवरऑल पास प्रतिशत : बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स का प्रतिशत बढ़ा है. 2018 में पास होने वालों का फीसद 52.95% था. 2020 में ये 80.44% हो गया. पिछले साल यानी 2023 में ओवरऑल पास प्रतिशत 83.70% था.
साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम में इन्होंने किया था पिछले साल टाॅप : बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में लगभग 13 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया है. पिछले साल 2023 में बिहार बोर्ड 12वीं का पास फीसदी 83% गया था. इंटर साइंस स्ट्रीम से आयुषी नंदन (98.4%), कॉमर्स से सौम्या और रजनीश कुमार पाठक (95%), और आर्ट्स स्ट्रीम से मोहद्देसा (95%) ने टाॅप किया था.
पिछले साल 12वीं साइंस स्ट्रीम में किसने किया था टाॅप? देखें लिस्ट : पिछले साल के बिहार बोर्ड इंटर एग्जाम के साइंस स्ट्रीम के टॉपर्स और उनके अंक (प्रतिशत में) इस तरह हैं-
- आयुषी नंदन (98.4%)
- हिमांगशु कुमार, शुभम चौरसिया (94.4%)
- अदिति कुमारी (94.2%)
- रमा भारती (93.8%)
- पीयूष कुमार, अभिषेक राज, तनु कुमारी (93.6%)
- रुचिका राज (93.2%)
पिछले साल 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में किसने किया था टाॅप? देखें लिस्ट : पिछले साल के बिहार बोर्ड इंटर एग्जाम के आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर्स और उनके अंक (प्रतिशत में) इस तरह हैं-
- मोहद्देसा (95%)
- कुमारी प्रज्ञा (94%)
- सौरभ कुमार (93.8%)
- लक्ष्मी कुमारी (93.2%)
- मोहम्मद शारिक, चंदन कुमार (93%)
- काजल कुमारी, आसिया परवीन (92.8%)
फेक वेबसाइट से रहें दूर, यहां देखें सबसे पहला अपना रिजल्ट : बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 के नतीजे आज दोपहर 1.30 बजे घोषित हो जाएंगे. इस बीच इंटरनेट पर रिजल्ट से जुड़ी फेक वेबसाइट की भरमार हो रही है. onlinebseb.in, bsebresult.in/onlinebseb-in, bsebinteredu.in जैसी वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम न चेक करें. बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com पर ही अपना इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट चेक करें.
कहां और कैसे चेक करें बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट? : बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 के नतीजे आज 23 मार्च को घोषित किए जाएंगे. इंटरमीडिएट का परिणाम दोपहर 1.30 बजे घोषित हो जाएगा. रिजल्ट चेक करने के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा. यहां 12वीं परीक्षा के रिजल्ट का लिंक एक्टिव होने के बाद स्टूडेंट्स रोल नंबर, रोल कोड और जन्म तिथि के जरिए अपने परिणाम चेक कर सकेंगे.
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट की डेट घोषित : बीएसईबी ने कल, 22 मार्च को रिजल्ट की डेट घोषित की. बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 के नतीजे आज, 23 मार्च को घोषित किए जाएंगे. पिछली बार इंटरमीडिएट का परिणाम 21 मार्च को घोषित किया गया था. इस बार 12वीं की परीक्षा 1 से 12 फरवरी तक हुई थी.