नई दिल्ली, 08 नवंबर (The News Air): शारदा सिन्हा का निधन मंगलवार को दिल्ली एम्स में हो गया था। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के आवास पहुंचे और उन्हें छठ पर्व की शुभकामना दी। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक्स पर इस मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, छठ महापर्व के तीसरे दिन संध्या अर्घ्य के अवसर पर केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मेरे आवास पर मेरे परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी।