BJP Leader Sana Khan Missing: महाराष्ट्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक बीजेपी नेता के लापता होनेकी खबर आई है। दऱअसल, बीजेपी की नेता सना खान पिछले कुछ दिनों से गायब हैं। बताया जा रहा सना 1 अगस्त से लापता हैं।परिवार के मुताबिक भाजपा नेता नागपुर से जबलपुर अपने बिजनेस पार्टनर से मिलने गई थी। लेकिन उसके बाद सना का कुछ पता नहीं चला। सना ने अपने परिवार से कहा था कि वह दो दिन में वापस आ जाएगीलेकिन एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी सना नहीं आई । ना उनकी कोई खबर मिली। वहीं सना का फोन भी बंद आ रहा है। परिवारवालों ने नागपुर के मानकापूर पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
कौन है सना खान
बताते चलें, सना खान नागपुर बीजेपी की सक्रिय महिला नेता हैं। परिवार के मुताबिक, वो जबलपुर में अपने बिजनेस पार्टनर पप्पू शाहू से मिलने गई थीं। पप्पू शाहू शराब तस्करी में लिप्त था और वो जबलपुर के पास एक ढाबा चलाता था। सना और पप्पू का बीते कुछ समय से पैसे की लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था।
पुलिस कर रही जांच
वहीं दूसरी तरफ नागपुर के मानकापूर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया है कि पुलिस की एक टीम सना खान की तलाश में जबलपुर गई है। अभी तक उनके हाथ कुछ नहीं लगा है। पप्पू शाहू भी अपने परिवार के साथ फरार बताया जा रहा है। एक पहलू ये भी कह रहे हैं कि सना खान की मौत हो चुकी है। फिलहाल नागपुर पुलिस जबलपुर पुलिस की मदद से मामले की जांच कर रही है।