नई दिल्ली. देश की दिल्ली से मिली बड़ी खबर के अनुसार, यहां के गांधी नगर मार्केट में एक प्लाईबोर्ड की दुकान में आग लग गई है। वहीं मौके पर दमकल की 21 गाड़ियां मौजूद हैं। मामले पर जानकारी की प्रतीक्षा है। हालांकि अभी किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। वहीं फिलहाल मौके पर मौजूद दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
#WATCH | Fire broke out in a plyboard shop in Delhi's Gandhi Nagar market. Several fire tenders at the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/QSGSB0V1Uk
— ANI (@ANI) August 9, 2023
https://twitter.com/ANI/status/1689089310468046848
घटना बाबत दुकान के मालिक अमनदीप ने बताया की, आग आज यानी बुधवार अलसुबह 3.30 बजे लगी। वहीं अमनदीप ने कहा कि, “आग लगने के 15 मिनट बाद मुझे मेरे भाई का फोन आया। मैं सो रहा था। आग दुकान के पिछले हिस्से में कहीं लगी थी। हमने पुलिस से मदद मांगी और दमकलकर्मी जल्द ही आग बुझाने के लिए पहुंच गए।”
#WATCH | Fire Officer Rajendra said "Fire broke out at a plywood shop. The cause of the fire is yet to be ascertained. Fire call was recieved at 4:07 am. A total of 21 fire tenders are at the spot" pic.twitter.com/EmZkLJwOZP
— ANI (@ANI) August 9, 2023
वहीं घटना को लेकर मौके पर मौजूद अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र ने बताया कि, “प्लाईवुड की दुकान में आग लगी। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग लगने की कॉल सुबह 4:07 बजे मिली। 21 फायर टेंडर मौके पर मौजूद हैं।”