Hindu Temple Attack: भारत सरकार ने कैलिफोर्निया (California) के चेनो हिल्स (Chino Hills) स्थित बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर (BAPS Shri Swaminarayan Mandir) पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। भारत ने इस घटना पर चिंता जताते हुए अमेरिका के स्थानीय प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जयस्वाल (Randhir Jaiswal) ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “हमने कैलिफोर्निया के चेनो हिल्स में एक हिंदू मंदिर पर हमले की रिपोर्ट्स देखी हैं। हम इस तरह के घृणित कृत्यों की कड़ी निंदा करते हैं और स्थानीय अधिकारियों से अपील करते हैं कि वे दोषियों पर सख्त कार्रवाई करें और पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।”
मंदिर पर हमले से हिंदू समुदाय में आक्रोश
इस हमले के बाद हिंदू समुदाय में आक्रोश फैल गया है। बीएपीएस पब्लिक अफेयर्स (BAPS Public Affairs) ने घटना की निंदा करते हुए कहा, “हम चेनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया (Southern California) के समुदाय के साथ मिलकर खड़े हैं और इस तरह की घृणा को बढ़ने नहीं देंगे। हमारी मानवता और विश्वास शांति और सहानुभूति को बनाए रखेंगे।”
यह घटना ऐसे समय में हुई जब कुछ ही दिनों बाद लॉस एंजेलिस (Los Angeles) में “खालिस्तान जनमत संग्रह” (Khalistan Referendum) कार्यक्रम होने वाला है। इस घटना के बाद अमेरिका में धार्मिक तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
पहले भी हो चुके हैं हिंदू मंदिरों पर हमले
यह पहली बार नहीं है जब अमेरिका में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया है।
- सितंबर 2024 में कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो (Sacramento, California) स्थित बीएपीएस मंदिर पर हमला किया गया था, जहां दीवारों पर “हिंदू वापस जाओ!” जैसे अपमानजनक नारे लिखे गए थे।
- 10 दिन पहले न्यूयॉर्क (New York) के मेलविल (Melville) में स्थित बीएपीएस मंदिर को भी घृणित संदेशों से अपवित्र किया गया था।
भारत और हिंदू संगठनों की सख्त प्रतिक्रिया
अमेरिका में हिंदू मुद्दों पर काम करने वाला संगठन “कोएलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका” (CoHNA) ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि हिंदू समुदाय ऐसे हमलों से डरने वाला नहीं है। वहीं, न्यूयॉर्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास (Indian Consulate in New York) ने भी इस हमले की आलोचना की और अमेरिकी प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
हिंदू संगठनों ने अमेरिका में बढ़ती धार्मिक असहिष्णुता पर चिंता जताई है और वहां रहने वाले हिंदू समुदाय से सतर्क रहने की अपील की है। इस हमले के बाद हिंदू समुदाय में डर और गुस्से का माहौल बना हुआ है।