कपूरथला (The News Air) पंजाब के कपूरथला जिले के एक ASI को पुलिसिया रौब दिखाना महंगा पड़ गया। थाना सिटी में ASI के खिलाफ रिश्वत का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि ASI ने 1000 रुपए रिश्वत लेकर अर्बन एस्टेट में कोठी मालिक की गैर-हाजिरी में बुजुर्ग महिला को डरा-धमका कर घर से भगा दिया और कोठी की चाबियां किन्हीं और लोगों को दे दी। इसके बाद घर में लाखों की चोरी हो गई। सिटी पुलिस ने ASI समेत 15 लोगों को विभिन्न धाराओं के तहत नामजद किया है। 2 अज्ञात भी इस मामले में शामिल हैं। हालांकि कोठी मालिक व उसके परिवार पर भी थाना भुलत्थ में 2 कबूतरबाजी के केस दर्ज हैं, जिसके चलते वह पुलिस के डर से सपरिवार घर से फरार है।
मोबाइल पर CCTV रिकॉर्डिंग से मामले का खुलासा हुआ
शिकायतकर्ता हरप्रीत सिंह ने SSP कपूरथला को दी शिकायत में बताया कि वह अर्बन एस्टेट में कोठी नंबर 1187 में अपनी पत्नी बलविंदर कौर, बेटे साहिल और सास गुरदासी के साथ रहता है। 17-18 मई को थाना भुलत्थ में उसके परिवार पर गुरमीत सिंह निवासी कामराय और निशान सिंह निवासी अकाला की शिकायत पर विदेश भेजने के नाम पर धोखाखड़ी की 2 FIR दर्ज हुईं। वह पुलिस के डर से सपरिवार घर से बाहर है, लेकिन उसकी सास गुरदासी अकेली घर पर रह रही है। उसकी कोठी पर CCTV लगे हुए हैं, जिसकी रिकॉर्डिंग वह अपने मोबाइल पर देख सकता है। इसी रिकॉर्डिंग के जरिए मामले का खुलासा हुआ और उसने पुलिस को शिकायत दी।
आरोपियों में यह लोग शामिल, 9 जून में घर में घुसे थे
हरप्रीत सिंह ने बताया कि 9 जून को निशान सिंह, गुरविंदर सिंह निवासी जोगिंदर नगर भुलत्थ और एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर आया। कोठी की डोर बेल बजाई, लेकिन बुजुर्ग माता ने दरवाजा नहीं खोला। 10 जून को 10 बजे वह दोबारा आए और डोर बेल बजाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो दोपहर एक बजे के करीब एक ASI बलवीर सिंह थाना सिटी के साथ निशान सिंह व मान सिंह, सुरजीत कौर पत्नी निशान सिंह, शान सिंह की बहू निवासी अकाला, गुरमीत सिंह व अजीत सिंह निवासी कामराय व करनैल गंज, मनजीत कौर पत्नी परमजीत सिंह निवासी वार्ड नंबर-11 कामराय, महिंदर कौर पत्नी सुखजिंदर सिंह निवासी करनैल गंज, साहिलप्रीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह, परमजीत कौर पत्नी मनजीत सिंह निवासी वार्ड नंबर- 5 गुरु नानक नगर, भोगपुर, सुखविंदर कौर पत्नी गुरमीत सिंह निवासी गांव कामराय, गुरविंदर सिंह व बलबीर सिंह निवासी गांव जोगिंदर नगर, भुलत्थ और 2-3 अज्ञात व्यक्तियों के साथ आए और डोर बेल बजाई।
ASI पैसे लेकर, कोठी की चाबियां लोगों को देकर चला गया
हरप्रीत के अनुसार, माता गुरदासी ने पुलिस अधिकारी देखकर दरवाजा खोल दिया तो पुलिस अधिकारी के साथ आए उक्त सभी लोग जबरन उसके घर में दाखिल हो गए। फिर इन लोगों ने माता को डरा-धमका कर कोठी की चाबियां ले लीं और माता पर खाली पेपर पर दस्तखत करने के लिए दबाव बनाया। माता ने अनपढ़ होने के चलते दस्तख्त करने से इनकार कर दिया। फिर इन लोगों ने माता को खूब डराया-धमकाया और जान से मारने की धमकियां दी। इससे डरकर माता घर से बाहर निकल गई। फिर इन लोगों ने CCTV कैमरों पर कपड़े डाल दिए, लेकिन लॉबी में लगा एक कैमरा ओपन रह गया, जिसमें पूरा घटनाक्रम कैद हो गया है। ASI ने उक्त लोगों से पैसे लिए और कोठी की चाबियां उन्हें देकर वहां से चला गया।
पीड़ित के घर आने पर आरोपियों की हमला करने की कोशिश
शिकायतकर्ता ने बताया कि माता ने उसे सूचना दी तो वह 11 जून को घर आया। इस समय सभी व्यक्ति उसके घर पर मौजूद थे। उसके आते ही इन लोगों ने उस पर हमले की कोशिश की। इसके बाद वे लोग उसे जान-माल के नुकसान की धमकियां देते हुए चले गए। इन सभी के घर से जाने के बाद देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर से 90 हजार की नकदी, 10 तोले सोने के जेवर, नए खरीदे गए 2 AC, माइक्रोवेव ओवन, महंगे बर्तन, म्यूजिक सिस्टम, 2 बड़े ब्रीफकेस में रखे कपड़े और कीमती सामान समेत उसका, उसकी पत्नी और बेटे का पासपोर्ट गायब थे। SSP ने जांच का जिम्मा DSP सब-डिवीजन को सौंपा, जिन्होंने आरोप सही पाए। इसके आधार पर ASI बलवीर सिंह समेत अन्य आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया।
ASI द्वारा रिश्वत लेने के मामले की जांच पड़ताल जारी
बताने योग्य है कि शिकायतकर्ता हरप्रीत सिंह ने निशान सिंह और गुरमीत सिंह के परिवार को अमेरिका भेजने के नाम करीब 4 करोड़ रुपए लिए थे, लेकिन उन्हें जाली वीजा थमा दिए और कई दिनों तक दुबई में बैठाए रखा। इसी के खिलाफ 2 मामले थाना भुलत्थ में दर्ज हैं। DSP मनिंदरपाल सिंह ने कहा कि पीड़ित की ओर से एक हजार रुपए ASI द्वारा रिश्वत लिए जाने की बात कही गई है। जांच के दौरान सही स्थिति स्पष्ट होगी। वहीं दूसरी तरफ ASI बलवीर सिंह ने बताया कि वह सिटी थाना में आई एक शिकायत की जांच करने गया था। उसे जानबूझकर फंसाया गया है।