Amritpal ISI Connection, और ये AKF की कहानी क्या है? जालंधर के DIG बोले- इनपुट हैं, केस में NIA की होगी एंट्री!

Amritpal ISI Connection News Updates: खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल को लेकर पंजाब पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।  गिरफ़्तारी के डर से अमृतपाल फ़रार है। जिसे गिरफ़्तार करने के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं अब अमृतपाल को लेकर DIG जालंधर का बड़ा बयान सामने आया है।
जालंधर रेंज के DIG स्वपन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमृतपाल के ISI कनेक्शन की बात कही है। हालांकि, इस संबंध में डीआईजी ने ज़्यादा विस्तार से बात नहीं की। DIG स्वपन शर्मा ने कहा कि, अमृतपाल के पाकिस्तान और ISI कनेक्शन को लेकर इनपुट हैं। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां इसकी जांच करेंगी। माना जा रहा है कि, अब अमृतपाल के केस में NIA की एंट्री हो सकती है। वैसे सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय अमृतपाल पर कार्रवाई को लेकर लगातार पंजाब सरकार के संपर्क में है। केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर पूरी नज़र है।

अमृतपाल की AKF वाली कहानी क्या है?

वहीं अमृतपाल को लेकर AKF वाली एक नई कहानी भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, अमृतपाल ‘आनंदपुर ख़ालसा फोर्स’ (AKF) बना रहा था। यानि अमृतपाल प्राइवेट फोर्स तैयार करने में लगा था। पुलिस को उसके घर और उसके साथियों से बरामद हथियारों पर AKF लिखा मिला है। बता दें कि, पुलिस ने अबतक अमृतपाल के 70 से ज़्यादा साथियों को गिरफ़्तार किया है और उनके पास से बड़ी संख्या में हथियार और जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं।

अमृतपाल के गिरफ़्तार होने की चली थी ख़बर

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के ख़िलाफ़ पंजाब पुलिस की कार्रवाई शुरू होने के बाद शनिवार को पूरे दिन अमृतपाल की गिरफ़्तारी की ख़बर चलती रही। लेकिन फिर शनिवार देर शाम पुलिस का आधिकारिक बयान सामने आया और उसमें यह बताया गया कि, अभी अमृतपाल की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी है। वह फ़रार होने में कामयाब रहा है। मगर पुलिस उसके पीछे पड़ी है और उसे जल्द गिरफ़्तार कर लेगी।
इस दौरान पुलिस ने यह जानकारी भी दी कि, अमृतपाल के 70 से ज़्यादा साथियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। ये ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन से जुड़े हुए थे। पुलिस ने बताया कि, इनकी गिरफ़्तारी के साथ हथियार भी बरामद किए गए हैं।

पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी, हाई अलर्ट

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल पर कार्रवाई के मद्देनज़र पंजाब में हाई अलर्ट है। राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। जगह-जगह भारी पुलिस फोर्स तैनात है। वहीं राज्य में इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है। पंजाब सरकार ने अब एक और आदेश जारी करते हुए इंटरनेट सेवाओं को 20 मार्च तक बंद कर दिया है।

अमृतपाल मामले पर पंजाब पुलिस की अपील

पंजाब पुलिस ने अपील की है कि, उसकी कार्रवाई में कोई भी दख़ल देने की कोशिश न करे। राज्य में लोग कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखें। घबराने की ज़रूरत नहीं है। सोशल मीडिया की अफ़वाहों से बचें और ख़ुद भी अफ़वाह न फैलाएं। पुलिस आपकी सुरक्षा में तत्पर है और अपना काम कर रही है।
वहीं पुलिस ने चेतावनी भी दी अगर कोई अमृतपाल के मामले को लेकर ग़लत अफ़वाह फैलता है तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फ़िलहाल आपको बता दें कि, अमृतपाल पर मामले की गंभीरता को देखते हुए पंजाब में अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गईं हैं।

Leave a Comment