वहीं इस भयंकर घटना की जानकारी मिलने पर कोलंबस पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और इस भारतीय स्टूडेंट को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी उसे नहीं बचाया जा सका। बाद में इस भारतीय स्टूडेंट को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
कोलंबस पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और इस बारे में स्टूडेंट के परिवार को बता दिया गया है। वहीं कोलंबस डिविजन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी की पहचान cctv फुटेज के आधार पर कर ली है।
https://twitter.com/ColumbusPolice/status/1649106745707331586
इस घटना बाबत कोलंबस डिविजन ऑफ पुलिस द्वारा एक ट्वीट कर बाकायदा जानकारी दी गई है। वहीं पुलिस ने आरोपी को ढूंढने में मदद की अपील की। पुलिस की मानें तो इस शख्स ने बीते 20 अप्रैल को एक सैयश वीरा नाम के भारतीय स्टूडेंट की गोली मारकर हत्या कर दी है। वह वेस्ट ब्रोड सेंट में गैस स्टेशन पर था जब शख्स ने हमला किया। पुलिस ने इसके लिए एक हेल्प लाइन नंबर 614-645-4730 भी जारी कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि, पुलिस उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।