जालंधर (The News Air) शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन ने जालंधर लोकसभा क्षेत्र में बंगा के विधायक डॉ. सुखविंदर सिंह सुक्खी को अपना उम्मीदवार बनाया है। अकाली दल की टिकट पर चुनाव जीतने वाले सुखी बंगा में पहले भी विधायक रह चुके हैं।
डॉ. सुखविंदर सुक्खी।
खास बात यह है कि अकाली दल से पूर्व विधायक पवन टीनू टिकट पर दावेदारी ठोक रहे थे लेकिन किसी तरह के विवाद से बचने के लिए अकाली दल ने उन्हें झटका दे दिया।
सभी की सहमति से सुखी को बनाया उम्मीदवार
बंगा के विधायक सुखविंदर सिंह सुखी को जालंधर लोकसभा क्षेत्र उपचुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि सुखी को गठबंधन के नेताओं ने बैठक में सर्वसम्मति से सुखी के नाम पर सहमति जताई है। सुखबीर ने कहा कि पिछले दिनों बैठक में फैला हुआ था कि उपचुनाव में अकाली दल अपना प्रत्याशी देगा।
सुखबीर बादल ने प्रदेश की आम आदमी सरकार को निकम्मी सरकार करार देते हुए कहा कि राज्य में पूरी तरह से गुंडाराज और माफियाराज है। उन्होंने कहा कि हमने जो कैंडिडेट मंथन के बाद दिया है वह भाजपा, कांग्रेस और ऎआम आदमी पार्टी पर भारी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि शिरोमणि-अकाली दल और बसपा मिलकर जोर लगाएंगे और सुखी को कामयाब बनाएंगे।
अपने प्रत्याशी की घोषणा करते सिमरनजीत सिंह मान
अकाली दल अमृतसर ने भी उतारा अपना प्रत्याशी
संगरूर से सांसद सिमरनजीत सिंह मान की पार्टी शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने भी जालंधर लोकसभा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतार दिया है। शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने गुरजंट सिंह कटू को अपना उम्मीदवार बनाया है। बठिंडा में प्रेस कॉन्फ्रेस कर सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि कटू पार्टी के पुराने नेता हैं वहबहुजन समाज के नेता हैं।
सिमरनजीत सिंह मान ने कहा गुरजंट सिंह कटू बाबा कांशी राम के बेहद करीबी रहे हैं और वह लंबे समय तक उनके बहुजन समाज के उत्थान और उनकी सेवा में लगे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले करीब दो दशकों से वह शिरोमणि अकाली दल के साथ जुड़े हुए हैं।