वहीं आज नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने बीते शुक्रवार को कहा कि वह मामले की जांच कर रहा है। वहीं DGCA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए बताया कि, “यह अधिनियम विमानन नियामक DGCA सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन है।”
https://twitter.com/ANI/status/1649268553928048640
दरअसल पायलट ने बीते 27 फरवरी को दुबई से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में प्रवेश करने आमंत्रित किया था, जो उसी विमान में वह यात्रा कर रही थी। अधिकारी के मुताबिक, करीब तीन घंटे तक महिला कॉकपिट में ही बैठी रही। इसके साथ ही अधिकारी ने कहा कि पायलट की हरकतें न केवल सुरक्षा का उल्लंघन थीं, बल्कि यह एक तरह से पागलपन की हद थी, जिसकी वजह से उड़ान और उसके यात्रियों की जान जोखिम में भी आ सकती थी।
गौरतलब है कि, DGCA की प्रक्रिया के तहत जांच के परिणाम के आधार पर पायलट को अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें उसका लाइसेंस निलंबित या रद्द करना प्रमुखता से शामिल है।