Pakistan Khawaja Asif On PM Modi: भारत के प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने 22 जून को वाशिंगटन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संयुक्त रूप से पाकिस्तान को आतंकवादियों पर कार्रवाई करने को कहा था. इसके अलावा पठानकोट और मुंबई में हुए आतंकवादी हमले में शामिल दोषियों को सजा देने की मांग की थी. इस बयान के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने प्रतिक्रिया दी है.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) ने शुक्रवार (23 जून) को अमेरिका और भारत के तरफ से लगाए गए फटकार पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि ये बयान उस व्यक्ति की यात्रा के दौरान आया है, जिसके गुजरात के सीएम रहते हुए मुसलमानों के नरसंहार की जांच पड़ताल की वजह से अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने पीएम मोदी को कसाई बताया था.
ख्वाजा आसिफ ने PM मोदी पर लगाए गंभीर आरोप
ख्वाजा आसिफ ने एक ट्वीट में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वो कश्मीर में आतंकवाद के अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. इसमें नियमित रूप से स्थानीय आबादी अपंग और अंधी हो रही है. देश के बाकी हिस्सों में मोदी के अनुचर मुसलमानों, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों को बेखौफ होकर पीट-पीट कर मार डालते हैं.
The irony of this statement coming during the visit of someone who was banned entry to the U.S. for overseeing a pogrom of Muslims when he was CM Gujarat. He leads yet another campaign of state sponsored terrorism in Kashmir, which includes routinely maiming and blinding the…
— Khawaja M. Asif (@KhawajaMAsif) June 23, 2023
रक्षा मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि आतंकवाद के वजह से पाकिस्तान ने अनगिनत लोगों की जान गंवाई है और दशकों से लगातार आतंकवाद से युद्ध कर रहा है. वहीं ख्वाजा आसिफ ने मोदी को गुजरात का कसाई बताते हुए कहा कि अगली बार राष्ट्रपति बाइडेन को स्वागत करते समय कई तरह के तथ्यों पर विचार करना चाहिए.
आतंकवादी गतिविधियों की कड़ी निंदा की
अमेरिका के व्हाइट हाउस में एक बयान जारी कर मोदी और बाइडेन दोनों ने सीमा पार हो रहे आतंकवादी गतिविधियों की कड़ी निंदा की और पाकिस्तान से यह सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आह्वान करते हुए कहा कि उसके नियंत्रण वाले किसी भी क्षेत्र का उपयोग आतंकवादी हमले शुरू करने के लिए न किया जाए. दोनों नेताओं ने अलकायदा, आईएसआईएस/दाएश, लश्कर ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम), और हिज्ब-उल सहित सभी संयुक्त राष्ट्र-सूचीबद्ध आतंकवादी समूहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की चेतावनी दी.