29 साल बाद फेमस सिंगर AR Rahman की शादी टूटी, पत्‍नी Saira Banu से हुआ तलाक

0
cliQ India Hindi

नई दिल्ली,20 नवंबर (The News Air): बॉलीवुड नगरी में अफेयर और तलाक की खबरें बड़ी कॉमन है। यहां रिश्ते कब बनते हैं और कब टूट जाते हैं कुछ पता नही चलता लेकिन कुछ न्यूज सच में शॉकिंग होती है। कुछ ऐसी ही एक और शॉकिंग खबर इस समय सुर्खियों में बनी हुई है। बॉलीवुड के फेमस सिंगर AR रहमान की 29 साल की शादी टूट गई है। शादी के इतने साल बाद जहां कपल का रिश्ता मजबूत हो जाता है, वही इनका रिश्ता ही ख़त्म हो गया है लेकिन शादी के 29 साल बाद ऐसा क्या हो गया जो दोनों ने अलग होने का फ़ैसला ले लिया है।

बता दें कि तलाक की जानकारी ए आर रहमान की बीवी सायरा बानो के वकील ने दी है। जानकारी देते हुए सायरा की वकील वंदना शाह ने कहा कि 57 साल के सिंगर, पत्नी सायरा बानो से अलग हो रहे हैं।

रिश्ते में बढ़ गया था इमोशनली तनाव

वकील वंदना शाह ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, ‘शादी के कई साल बाद सायरा बानो के लिए यह बहुत ही मुश्किल फैसला है कि वह अपने पति एआर रहमान से सेपरेट हो रही हैं। दोनों ने ये फैसला तब लिया जब इमोशनली तनाव पैदा हुआ। एक दूसरे से प्यार के बावजूद दोनों ने ये महसूस किया है कि किस कद्र उनके बीच तनाव और मुश्किलें बढ़ रही हैं। इस खाई को पाटना अब और सक्षम नहीं था। ऐसे में सायरा ने इस बात पर जोर दिया और ये कठिन फैसला लिया। वह अनुरोध करती हैं कि सभी उनकी प्राइवेसी का ख्याल रखें।’

रिश्ते को बचाने के लिए की काफी कोशिश

हालांकि एआर रहमान के तलाक का कारण साफ नहीं बताया गया है। बस इस बात की ओर ही इशारा किया गया है कि दोनों के बीच काफी वक्त से तनाव चल रहा है। दोनों ने ही इसे ठीक करने की भी काफी कोशिश की लेकिन चीजें सुलझती नहीं दिखीं तो अब शादी के 29 साल बाद एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा ने अलग होने का फैसला ले लिया है।

कौन है AR रहमान की पत्नी?

यह तो सब जानते हैं कि एआर रहमान दुनिया के फेमस और अवॉर्ड विनिंग सिंगर हैं लेकिन उनकी पत्नी के बारे में लोगों को बहुत कम जानकारी है। बता दें कि सायरा एक बिजनेसमैन फैमिली से आती हैं और सायरा की दो बहनें भी हैं। सायरा की सगी बहन मेहर की शादी साउथ के फेमस एक्टर राशिन रहमान से हुई है। राशिन का मलयाली सिनेमा में बड़ा नाम है और वह 200 से ज्यादा फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके हैं।

कैसे हुआ सायरा और एआर रहमान का निकाह?

हालांकि कहा ये भी गया था कि रहमान की मां को अपने बेटे के लिए सायरा की बहन मेहर बहुत पसंद थी लेकिन म्यूजिक कंपोजर की शादी सायरा से हुई लेकिन सायरा के पिता अपनी बड़ी बेटी की शादी ही पहले करना चाहते थे। बाद में रहमान की मां ने जब सायरा से बात की तो वो उनके स्वभाव से काफी इम्प्रेस हुई और फिर सायरा को रहमान की दुल्हन बनते देर ना लगी।

शादी से पहले रखी थी 2 शर्तें

एक इंटरव्यू के दौरान सायरा ने बताया था कि रहमान की दुल्हन बनने से पहले उन्होंने उनका इंटरव्यू लिया था और दो सवाल किए थे। शादी से पहले रहमान का उनका पहला सवाल था कि क्या उन्हें अंग्रेजी में बात करने की इजाजत होगी और दूसरा क्या वे गाड़ी ड्राइव कर सकेंगी। इन सवालों को मंजूरी देने के बाद ही रहमान और सायरा 1995 में शादी के बंधन में बंध गए थे।

क्या करते हैं दोनों बच्चे?

रहमान और सायरा के तीन बच्चे हुए, दो बेटियां और एक बेटा। रहमान का बेटा आमीन सिंगर हैं जबकि बड़ी बेटी खातिजा पिता की तरह म्यूजिक कंपोजर हैं। रहमान की बड़ी बेटी खातिजा ने मई 2022 को रियासद्दीन शेख मोहम्मद संग निकाह किया। इस रिसेप्शन में मनीषा कोइराला से लेकर कई बड़े सेलेब्स नजर आए थे।

रहमान और सायरा दोनों ही अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे लेकिन इतने साल बाद दोनों के बीच ये क्या हो गया कोई नहीं जानता। दोनों के हंसते रिश्ते को किसकी नजर लग गई । फिलहाल तलाक के स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आ पाए हैं।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments