जालंधर (The News Air)जालंधर नगर निगम तह बाजारी विभाग की टीम ने दुकानों के बाहर सामान लगाकर सडकों-गलियों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। तह बाजारी विभाग की टीम ने आज शहर में भगवान वाल्मीकि चौक से रैणक बाजार, फूलांवाला चौक तक कार्रवाई की। टीम ने तंग बाजारों में दुकानों के बाहर लगे सामान को उठा लिया और गाड़ी में डालकर कर निगम में ले आए।
कुछ दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ा
नगर निगम की तह बाजारी टीम ने तंग गलियों वाले बाजार में अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी देकर भी छोड़ा और कुछ दुकानदार जो बार-बार कार्रवाई के बावजूद नहीं मान रहे उनका सामान उठा लिया। हालांकि इस दौरान तह बाजारी की टीम के साथ सामान उठाते वक्त कुछ दुकानदारों को बहस करते हुए भी देखा गया। तह बाजारी विभाग की टीम पुलिस को साथ लेकर कार्रवाई करने के लिए निकली थी।
हर बार सामान उठाता है तहबाजारी विभाग फिर भी नहीं मानते दुकानदार
रैणक बाजार, अटारी बाजार समेत अन्य तंग गलियों वाले बाजारों में अक्सर नगर निगम की तह बाजारी विभाग की टीम अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करती है। तह बाजारी टीम दुकानों के बाहर सड़कों गलियों को घेर कर लगाया गया सामान उठा कर ले जाती है। लेकिन दुकानदार फिर भी नहीं मानते। टीम के जाते ही फिर से सामान बाहर लगाकर अतिक्रमण कर लेते हैं।
अक्सर बाजार में लगा रहता है जाम
दुकानों के बाहर सड़कों गलियों को घेर कर लगाए गए सामान का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। तंग बाजारों में अतिक्रमण के कारण सड़कें गलियां तंग हो जाने के कारण अक्सर जाम लगा रहता है। जाम में फंसे लोग परेशान होते हैं और दुकानदारों के साथ-साथ प्रशासन को कोसते हुए नजर आते हैं।
जिससे ट्रैफिक की समस्या आ सामना करना पड़ता है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए तहबाजारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि रूटीन की तरह यह कार्रवाई की जा रही है। वहीं इसी के तहत कुछ दुकानदारों ने निगम की टीम को देखते ही अपना सामान पहले ही अंदर करना शुरू कर दिया।