नई दिल्ली, 07 अगस्त (The News Air): आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बुधवार को राज्यसभा में श्री ननकाना साहिब कॉरिडोर का मुद्दा उठाया। राघव चड्ढा ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि केंद्र सरकार श्री करतारपुर कॉरिडोर की तरह श्री ननकाना साहिब कॉरिडोर के लिए भी एक सुरक्षित कॉरीडोर बनाने के लिए पाकिस्तान सरकार से बात करे।
“आप” के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने राज्यसभा में केंद्र सरकार से श्री ननकाना साहिब के लिए एक कॉरीडोर बनाने का आग्रह करते हुए कहा कि यह मामला करोड़ों पंजाबियों की आस्था से जुड़ा है। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे इस सदन में पंजाब का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। पंजाब एक ऐसा राज्य है, जिसकी भूमि गुरु साहिबान की कृपा से पवित्र है। 1947 में जब देश का बंटवारा हुआ, तब न सिर्फ देश दो हिस्सों में बंट गया, बल्कि हमारा पंजाब भी दो हिस्सों में बंट गया। एक पंजाब पाकिस्तान में रहा और दूसरा भारत में शामिल हो गया।
पंजाबियों द्वारा किए गए बलिदानों को याद करते हुए, पंजाब से “आप” सांसद ने कहा कि जब देश का विभाजन हुआ, तो मेरे परिवार सहित लाखों पंजाबी परिवारों का खून बहाया गया। हमारे कई दोस्त और रिश्तेदार हमसे अलग हो गए, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारे गुरुद्वारा साहिब हमसे अलग हो गए।
राघव चड्ढा ने बताया कि आज श्री करतारपुर साहिब, श्री पंजा साहिब और श्री ननकाना साहिब जैसे कई ऐसे गुरुद्वारा हैं जो पाकिस्तान में स्थित हैं। इनमें से श्री ननकाना साहिब सबसे पवित्र स्थान है जहां गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था, जो लाहौर से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
सांसद राघव चड्ढा ने राज्यसभा के सामने अपनी मांग रखते हुए कहा कि आज मैं इस सदन के सामने एक मांग लेकर आया हूं। संगत श्री ननकाना साहिब जी के दर्शन के लिए प्रार्थना करती है, उसी संदर्भ में मैं आज सदन के माध्यम से सरकार के समक्ष तीन छोटी-छोटी मांगें रखना चाहता हूं।
राघव चड्ढा ने कहा कि मेरी पहली मांग यह है कि जिस तरह श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर बनाकर संगत को दर्शन करने का मौका मिला और मत्था टेकने की व्यवस्था की गई, उसी तरह श्री ननकाना साहिब कॉरिडोर पर भी काम किया जाए। भारत और पाकिस्तान की सरकारों को संयुक्त रूप से एक कॉरिडोर बनाना चाहिए ताकि भारत से श्रद्धालु श्री ननकाना साहिब जी जा सकें। मेरी दूसरी मांग यह है कि श्री ननकाना साहिब जी की यात्रा के लिए वीजा, पासपोर्ट, शुल्क या किसी जटिल फॉर्म की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए, बल्कि इसके लिए एक सरल प्रक्रिया होनी चाहिए।
राघव चड्ढा ने अपनी तीसरी मांग रखते हुए कहा कि अमृतसर के वाघा-अटारी बॉर्डर से श्री ननकाना साहिब जी के बीच की दूरी 104 किलोमीटर है, यह दूरी कार या बस से ढाई घंटे में आसानी से तय की जा सकती है। मैं इस सड़क को सुरक्षित मार्ग बनाने की मांग करता हूं, दोनों देशों की सरकारों को मिलकर अमृतसर से ननकाना साहिब होते हुए लाहौर जाने वाले मार्ग को सुरक्षित मार्ग बनाना चाहिए ताकि श्रद्धालु वहां जाकर खुले दर्शन कर सकें।
सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि अगर यह मांग पूरी हो गई तो पूरी दुनिया में शांति और सौहार्द का बहुत बड़ा संदेश जाएगा। साथ ही करोड़ों श्रद्धालुओं का आशीर्वाद दोनों देशों की सरकारों को मिलेगा। इस संबंध में आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार भी भारत सरकार का पूरा सहयोग करेगी।
”आप” सांसद राघव चड्ढा ने उठाईं ये तीन मांगें
1. भारत सरकार को श्री ननकाना साहिब कॉरिडोर स्थापित करने के लिए कूटनीति का इस्तेमाल करना चाहिए, जैसे उसने पहले श्री करतारपुर कॉरिडोर को बनाने के लिए की थी।
2. श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट, वीज़ा और जटिल फॉर्म भरने की अनिवार्यता समाप्त की जानी चाहिए। साथ ही श्रद्धालुओं से कोई शुल्क न लिया जाए।
3. अमृतसर (अटारी वाघा बॉर्डर) से शुरू होकर पाकिस्तान में श्री ननकाना साहिब तक एक सुरक्षित सड़क मार्ग बनाया जाना चाहिए।