चंडीगढ़, 01 अक्टूबर (The News Air): गुरदासपुर डीसी दफ्तर में कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा की अधिकारियों के साथ नोंक-झोंक पर आम आदमी पार्टी (आप) ने कड़ी आपत्ति जताई है।
आप पंजाब के नेता और वरिष्ठ प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि कांग्रेस नेता डीसी दफ्तर के अधिकारियों को जिस तरह डरा धमका रहे हैं, उससे पता चलता है कि उनके लोग चुनाव में बुरी तरह हार रहे हैं। नील गर्ग ने कहा कि अभी ये लोग सत्ता में नहीं है फिर भी अधिकारियों को धमका रहे हैं, अगर सत्ता में होते तो क्या करतें!
उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो ये लोग इसी तरह डरा-धमकाकर और गुंडागर्दी कर स्थानीय निकाय के चुनाव जीतते थे। पंजाब के लोग इनकी हरकतों अच्छे तरीके से वाकिफ हैं। नील गर्ग ने नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा से अनुरोध किया कि इस तरह चुनावी प्रक्रिया में रूकावट न डालें। अधिकारियों को अपना काम करने दें। चुने हुए प्रतिनिधियों को ये काम शोभा नहीं देता।
नील गर्ग ने बताया क नॉमिनेशन प्रक्रिया में अधिकारियों द्वारा कहीं भी कोई जबरदस्ती नहीं की जा रही है। किसी भी उम्मीदवार को नामांकन पत्र दाखिल करने से रोक नहीं जा रहा है और जरूरी कागजात जुटाने के लिए सभी को भरपूर समय मिल रहा है।