पटियाला के बहादुरगढ़ कमांडो कॉम्प्लेक्स में ट्रेनिंग के दौरान एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक का नाम मनजोत सिंह है. वह अमृतसर का रहने वाला है. युवक की उम्र 29 साल है. भाई के मुताबिक मृतक मनजोत की आज कमांडो कॉम्प्लेक्स में ट्रेनिंग के दौरान एक गोली मनजोत की गर्दन से निकलकर सिर के पार हो गई, जिससे उसकी मौत हो गई. साथ ही मृतक युवक के भाई का कहना है कि कमांडो के अधिकारी उनकी मौत के बारे में कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं कि हादसा कैसे हुआ या उन्हें गोली कैसे लगी।






