Egg Freezing Process India: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी से बातचीत में खुलासा किया है कि वो एग फ्रीजिंग कराने की सोच रही हैं। 33 साल की रिया ने बताया कि वो हाल ही में इसके लिए गायनेकोलॉजिस्ट के पास गई थीं और यह एक अजीब स्थिति है क्योंकि एक तरफ बॉडी क्लॉक बता रही है कि अब बच्चे होने चाहिए वहीं दूसरी तरफ दिमाग कहता है कि उनका ब्रांड और बिजनेस भी बड़ा करना है। मैक्योर हॉस्पिटल दिल्ली में ऑबस्टेटिक्स, गायनेकोलॉजी एंड आईवीएफ डिपार्टमेंट की हेड डॉक्टर गीता जैन ने बताया है कि एग फ्रीजिंग क्या है, कैसे होती है और इसके लिए सही उम्र क्या है।
रिया चक्रवर्ती ने क्या कहा?
रिया ने अपनी बातचीत में कहा कि मैं 33 साल की हूं और हाल ही में एग फ्रीजिंग के लिए गायनेकोलॉजिस्ट के पास गई थी। उन्होंने बताया कि यह एक अजीब स्थिति है क्योंकि एक तरफ बॉडी क्लॉक बता रही होती है कि अब बच्चे होने चाहिए वहीं दूसरी तरफ दिमाग कहता है कि पहले ही एक बच्चा है यानी उनका ब्रांड और बिजनेस जिसे बड़ा करने की जरूरत है।
35 से 40 की उम्र के बाद प्रेगनेंसी में क्या दिक्कतें आती हैं?
35 से 40 साल की उम्र के बाद प्रेगनेंसी प्लान करने में कुछ चिंताएं होती हैं जैसे एग्स की क्वालिटी कम होना और कंसीव करने में दिक्कत आना। उम्र बढ़ने पर शरीर में कुछ हॉर्मोंस कम हो जाते हैं जिससे ओवुलेशन में दिक्कत आती है। ओवुलेशन यानी वो समय जब महिला की ओवरी से एग रिलीज होता है। कई लोगों को लगता है कि एक खास उम्र बीत गई तो महिला का प्रेग्नेंट होना नामुमकिन होगा लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि एग फ्रीजिंग जैसा अच्छा ऑप्शन मौजूद है।
एग फ्रीजिंग क्या है?
डॉक्टर गीता जैन बताती हैं कि एग फ्रीजिंग में महिला के एग्स को बाहर निकालकर फ्रीज कर दिया जाता है ताकि भविष्य में जब बच्चा चाहिए हो तब उनका इस्तेमाल किया जा सके। यह उन महिलाओं के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो अभी करियर या अन्य कारणों से मां नहीं बनना चाहतीं लेकिन आगे चलकर बच्चा चाहती हैं।
एग फ्रीजिंग की प्रक्रिया कैसे होती है?
एग फ्रीज करने से पहले महिला को कुछ दिनों तक हॉर्मोनल दवाई दी जाती है ताकि एक साथ ज्यादा एग्स तैयार हो सकें। फिर एक छोटी प्रक्रिया से यह एग्स निकाल लिए जाते हैं। इसके बाद उन्हें एक खास तकनीक से फ्रीज करके स्टोर किया जाता है। फिर जब महिला चाहे इन फ्रीज किए गए अंडों की मदद से प्रेगनेंसी प्लान कर सकती है।
एग फ्रीजिंग के लिए सही उम्र क्या है?
डॉक्टर गीता के मुताबिक अगर कोई 33 साल की महिला अपने एग्स फ्रीज कराना चाहती है तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है। एक उम्र के बाद महिला के एग्स की क्वालिटी कम होने लगती है और 35 से 40 की उम्र के बाद यह क्वालिटी तेजी से घटती है। इसीलिए मेडिकली 28 से 35 साल के बीच एग फ्रीज कराना सबसे असरदार माना जाता है।
एग फ्रीजिंग से पहले क्या ध्यान रखें?
एग फ्रीजिंग से पहले सही काउंसलिंग होना बहुत जरूरी है ताकि महिला मानसिक और भावनात्मक रूप से तैयार रहे। एग फ्रीजिंग का फैसला किसी दबाव में नहीं बल्कि सोच समझकर और आईवीएफ एक्सपर्ट की सलाह पर ही लेना चाहिए।
मुख्य बातें (Key Points)
- रिया चक्रवर्ती 33 साल की हैं और एग फ्रीजिंग कराने की सोच रही हैं
- 35-40 की उम्र के बाद एग्स की क्वालिटी तेजी से घटती है इसलिए कंसीव करना मुश्किल हो सकता है
- 28 से 35 साल के बीच एग फ्रीज कराना मेडिकली सबसे असरदार माना जाता है
- एग फ्रीजिंग का फैसला आईवीएफ एक्सपर्ट की सलाह और सही काउंसलिंग के बाद ही लें






