Raja Raghuwanshi Murder Case – इंदौर (Indore) के चर्चित राजा रघुवंशी (Raja Raghuwanshi) हत्याकांड में हर दिन चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। इस मर्डर केस में मुख्य आरोपी सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा (Raj Kushwaha) के साथ मिलकर हत्या को अंजाम देने वाले तीनों युवक अब मेघालय (Meghalaya) पुलिस की 8 दिन की कस्टडी में हैं। पूछताछ के दौरान सोनम और राज दोनों ने राजा की हत्या की साजिश कबूल ली है।
अब तक माना जा रहा था कि तीनों लड़कों – विशाल चौहान (Vishal Chauhan), आकाश राजपूत (Aakash Rajput) और आनंद कुर्मी (Anand Kurmi) – ने पैसे के बदले राजा की हत्या की थी। लेकिन अब पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि यह हत्या पैसों के लिए नहीं, बल्कि राज के साथ वफादारी और पुरानी दोस्ती की वजह से की गई थी। पुलिस के अनुसार, तीनों लड़के राज कुशवाहा के करीबी थे और उनमें से एक उसका चचेरा भाई भी है।
हत्या की साजिश सोनम ने अपनी शादी से 11 दिन पहले ही रची थी। पुलिस ने बताया कि सोनम के इशारे पर सबसे पहले विशाल ने राजा पर हमला किया, जिसके बाद आकाश और आनंद ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद तीनों के साथ सोनम ने भी मिलकर राजा के शव को खाई में फेंका।
यह दर्दनाक घटना 23 मई को शुरू हुई, जब सोनम और राजा हनीमून के लिए इंदौर से निकले और लापता हो गए। मेघालय पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और 2 जून को एक खाई में राजा का शव मिला, जो बुरी हालत में था। सोनम उस समय भी लापता थी।
जांच के दौरान पुलिस को हत्या में इस्तेमाल हुआ चाकू, स्कूटी और रेनकोट भी घटनास्थल के पास मिला। इसके बाद सोनम से जुड़े सभी एंगल खंगाले गए। कॉल डिटेल्स की जांच में यह सामने आया कि वह लगातार राज कुशवाहा के संपर्क में थी। 8 जून की रात को पुलिस ने राज को गिरफ्तार कर लिया।
राजा की हत्या के बाद सोनम इंदौर लौट आई थी और 30 मई से 7 जून तक एक सीक्रेट फ्लैट में छिपी रही। लेकिन जब राज की गिरफ्तारी की खबर मिली तो वह घबरा गई और गाजीपुर (Ghazipur) के काशी ढाबा (Kashi Dhaba) में पहुंचकर वहां के मालिक से फोन मांगकर अपने परिजनों को कॉल किया। इस कॉल से पुलिस को उसकी लोकेशन मिली और उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान पहले सोनम ने खुद को अगवा होने की झूठी कहानी सुनाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। सभी आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं और केस की गहराई से जांच जारी है।






