Pakistan Spy Network in India से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में दिल्ली (Delhi) से एक सीआरपीएफ (CRPF) के जवान को गिरफ्तार किया है। यह जवान मोती राम जाट (Moti Ram Jat) पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के अधिकारियों को भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी लीक कर रहा था।
एनआईए के अनुसार, मोती राम 2023 से पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों (PIOs) के साथ लगातार संपर्क में था और विभिन्न माध्यमों से उन्हें क्लासिफाइड डिफेंस इन्फॉर्मेशन उपलब्ध करवा रहा था। एजेंसी को यह भी जानकारी मिली है कि वह इन गतिविधियों के बदले आर्थिक लाभ भी प्राप्त कर रहा था। उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया और पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में पेश किया गया, जहां से उसे 6 जून तक एनआईए की कस्टडी में भेजा गया है।
यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में हाल ही में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। इसके बाद से भारत में पाक जासूसी नेटवर्क को लेकर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है हरियाणा (Haryana) की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) का, जिसे 17 मई को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। ज्योति का यूट्यूब चैनल ‘Travel With Jyo’ है, जिसके 3.77 लाख सब्सक्राइबर हैं। वह दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग (Pakistani High Commission) में तैनात पाक अधिकारी दानिश (Danish) से संपर्क में थी।
एफआईआर के मुताबिक, वह 2023 में वीजा लेने के लिए पाकिस्तान उच्चायोग गई थी, जहां उसकी मुलाकात दानिश से हुई। इसके बाद वह पाकिस्तान गई और वहां अली अहवान, शाकिर और राणा शाहबाज जैसे खुफिया अधिकारियों से मिली। वह वॉट्सएप (WhatsApp), टेलीग्राम (Telegram) और स्नैपचैट (Snapchat) जैसे माध्यमों से लगातार संपर्क में थी और गोपनीय जानकारी साझा करती थी।
ज्योति के यूट्यूब चैनल पर ‘Indian Girl in Pakistan’, ‘Exploring Lahore’ और ‘Luxury Bus in Pakistan’ जैसे कई वीडियो उपलब्ध हैं। उसने खुद को ‘Nomadic Leo Girl’ और ‘Modern girl with old-school thoughts’ बताया है।
ज्योति की गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले ही पंजाब (Punjab) के मलेरकोटला (Malerkotla) से दो और लोगों को, जिनमें एक महिला भी शामिल है, पाकिस्तान से जासूसी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इन मामलों से साफ है कि पाकिस्तान भारत में साइबर और ग्राउंड स्तर पर जासूसी नेटवर्क फैलाने में जुटा है।
सरकार और सुरक्षा एजेंसियां अब इस नेटवर्क की तह तक जाकर कार्रवाई में जुट गई हैं, जिससे आने वाले समय में और गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।






