Jaipur Road Accident: राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जयपुर-अजमेर हाईवे (Jaipur-Ajmer Highway) पर दूदू (Dudu) के पास रोडवेज बस (Rajasthan Roadways Bus) और ईको कार (Eeco Car) की जोरदार टक्कर में 8 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बस का टायर अचानक फट गया और वह अनियंत्रित होकर कार से जा टकराई।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रोडवेज बस जयपुर से अजमेर (Ajmer) की ओर जा रही थी, जबकि ईको कार अजमेर से जयपुर की तरफ आ रही थी। इसी दौरान बस का टायर फट गया और ड्राइवर का वाहन से नियंत्रण हट गया। तेज रफ्तार में दौड़ रही बस डिवाइडर पार कर दूसरी दिशा में जा रही कार से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ईको कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। कार में सवार सभी यात्री प्रयागराज (Prayagraj) महाकुंभ (Maha Kumbh) में स्नान करने जा रहे थे।
पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार बुरी तरह बस में फंसी हुई थी, जिसे निकालने के लिए पुलिस को जेसीबी क्रेन मंगानी पड़ी। काफी मशक्कत के बाद गाड़ी को बाहर निकाला गया।
पुलिस ने बताया कि हादसे में 14 लोग घायल हुए, जिनमें से 8 को मृत घोषित कर दिया गया। बाकी अन्य घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
भीलवाड़ा के थे कार सवार सभी श्रद्धालु
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ईको कार में सवार सभी श्रद्धालु राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले के रहने वाले थे। वे प्रयागराज महाकुंभ में आस्था स्नान के लिए जा रहे थे। लेकिन हाईवे पर हुए इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया।
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
इस बड़े सड़क हादसे के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। जयपुर पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में हादसे की वजह बस का टायर फटना सामने आया है। हालांकि, अन्य संभावित कारणों की भी जांच की जा रही है।
इस घटना ने हाईवे पर सुरक्षा मानकों और पुराने टायरों की वजह से होने वाले हादसों पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।