पंजाब में अब सिविल सचिवालय तक पहुंच होगी और भी आसान, ई-पास सुविधा से मिलेगा फायदा

0
Aman Arora

चंडीगढ़, 24 दिसंबर (The News Air): पंजाब के प्रशासनिक सुधार मंत्री अमन अरोड़ा ने आज बताया कि नागरिकों की सुविधा के लिए एक अहम कदम उठाते हुए पंजाब सरकार ने चंडीगढ़ स्थित पंजाब सिविल सचिवालय-1 और 2 के लिए ई-पास सेवा शुरू की है, ताकि लोगों को विज़िटर पास के लिए लाइनों में न खड़ा होना पड़े।

अमन अरोड़ा ने बताया कि इस कदम से विज़िटर पास प्रक्रिया को और अधिक सुगम और आसान बनाया गया है, ताकि काम के लिए आने वाले लोगों और सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों को पास बनवाने के लिए इंतजार न करना पड़े।

प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा तैयार की गई ई-पास प्रणाली नागरिकों के साथ-साथ सरकारी अधिकारियों के लिए भी काम को आसान बनाएगी।

इस नई प्रणाली के लाभों का जिक्र करते हुए प्रशासनिक सुधार मंत्री ने बताया कि नागरिक और सरकारी अधिकारी कनेक्ट पोर्टल connect.punjab.gov.in के माध्यम से या PCS-1 और PCS-2 के रिसेप्शन काउंटर पर सुविधाजनक रूप से विज़िटर पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अब आवेदक अपनी अर्ज़ियों की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।

एडीओ शाखा द्वारा दी गईं लॉगिन आईडीज़ का उपयोग करके पास के लिए आई अर्ज़ियों को संबंधित विभाग स्वीकृत या अस्वीकार कर सकते हैं। स्वीकृत पास सीधे आवेदकों को उनके मोबाइल फोन पर एसएमएस या व्हाट्सएप के माध्यम से भेजे जाएंगे। सचिवालय पहुंचने पर सुरक्षा अधिकारियों को सत्यापन के लिए विज़िटर अपना ऑनलाइन क्यूआर कोड अपने आईडी प्रूफ सहित पेश करेंगे।

अमन अरोड़ा ने कहा, “यह डिजिटल पहल नागरिक-केंद्रित शासन के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है। प्रक्रिया को सुगम बनाकर अनावश्यक देरी और कागजी कार्यवाही को खत्म करके हम नागरिकों के लिए सरकारी सेवाओं तक पहुंच को आसान बनाकर उनके अनुभव को बेहतर बना रहे हैं।”

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments