Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप की 10 में से 7 कंपनियों के शेयर शुक्रवार 28 जुलाई को तेजी के साथ बंद हुए। सबसे अधिक उछाल अदाणी पावर (Adani Power) के शेयरों में देखने को मिली। ग्रुप के शेयरों में तेजी ऐसे समय में आई है, जब अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज (Adani New Industries) ने एक दिन पहले 2 विदेशों बैंकों से करीब 3,240 करोड़ का वर्किंग कैपिटल लोन जुटाने की जानकारी दी थी। इस रकम का इस्तेमाल इंटीग्रेटेड सोलर मॉड्यूल प्लांट की वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा।
अदाणी पावर के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 2.03 फीसदी बढ़कर 258.25 रुपये के भाव पर बंद हुए। वहीं ग्रुप की सबसे मुख्य कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Eneterprises) के शेयर 1.25 फीसदी की तेजी के साथ 2,459.50 रुपये के भाव पर बंद हुए। अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज इसी की सब्सिडियरी कंपनी है, जिसने विदेशी बैंकों से शार्ट-टर्म फाइनेंस जुटाया है।
इस बीत अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के शेयर 1.08 फीसदी की तेजी के साथ 814.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। बता दें कि अदाणी ग्रुप ने एक दिन पहले अदाणी ट्रांसमिशन का नाम बदलकर अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (Adani Energy Solutions Ltd) करने का ऐलान किया था। आगे से इस कंपनी को अब इसी नए नाम से जाना जाएगा।
ग्रुप के बाकी शेयरों में अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के शेयर 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 453.80 रुपये के भाव पर बंद हुए। वहीं अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर 0.71 फीसदी बढ़कर 755 रुपये के भाव पर बंद हुए। अदाणी टोटल गैस (Adani Totat Gas) के शेयर 0.37 की उछाल के साथ 657.00 रुपये पर बंद हुए। जबकि एसीसी (ACC) के शेयर 0.22 फीसदी बढ़कर 1,943.00 रुपये के स्तर पर बंद हुए।
दूसरी ओर अदाणी ग्रुप के शुक्रवार 3 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट एनडीटीवी (NDTV) के शेयरों में रही, जो 2.83 फीसदी की गिरावट के साथ 225 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयर 2.31 फीसदी टूटकर 1,093 रुपये के स्तर पर बंद हुए। जबकि अदाणी विल्मर (Adani Wilmer) के शेयर 0.11 फीसदी नीचे आकर 407.10 रुपये के भाव पर बंद हुए।