मोगा (The News Air)पंजाब के मोगा में चोरों ने कपड़े की दुकान से 6 लाख कैश, 2 इन्वर्टर बैटरी और CCTV कैमरे का DVR चोरी कर लिया। 3 चोर कार में सवार होकर पहुंचे थे। पहले उन्होंने बाहर लगी लाइटों और CCTV कैमरों को तोड़ दिया। उसके बाद शटर तोड़कर दुकान के अंदर घुसे।
दुकानदार पवन ने बताया कि घर गुरुवार सुबह 4 से 5 बजे के बीच हुई। चोरी करने से पहले उन्होंने दुकान के बाहर कई चक्कर भी लगाए। उसने दुकान में बने लॉकर में 5 लाख 80 हजार रखे हुए थे, जबकि 20 हजार गल्ले में रखे थे। थाना बाघापुराना ने दुकान मालिक की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।