खरड़ (The News Air): पंजाब के रूपनगर पुलिस ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के साथी संदीप कुमार उर्फ रवि बलचोरिया और इसी गिरोह के एक गुर्गे रोहित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से .32 बोर की 6 पिस्टल और 25 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
एसएसपी रूपनगर विवेकशील सोनी ने बताया कि CIA प्रभारी सतनाम सिंह की टीम को बड़ी सफलता मिली है। गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के बेहद करीबी गैंगस्टर संदीप कुमार उर्फ रवि बलचोरिया और इसी गिरोह के एक अन्य साथी रोहित को गिरफ्तार किया है। दोनों से .32 बोर की 6 पिस्टल बरामद की हैं।
आरोपियों से बरामद पिस्टल।
17 फरवरी को विशाल को पकड़कर मिली बड़ी सफलता
एसएसपी ने बताया कि 17 फरवरी 2023 को रूपनगर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली थी, जिसमें मॉडल टाउन होशियारपुर के दाना मंडी फगवाड़ा रोड के पास स्कीम नंबर 02 इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरी के गुर्गे विशाल वर्मा को गिरफ्तार कर 20 जिंदा कारतूस जब्त किए थे।
संदीप से 5 पिस्टल व 22 कारतूस बरामद
जिसकी जांच के दौरान इंस्पेक्टर सतनाम सिंह की टीम ने पिछली गतिविधियों पर नजर रखते हुए गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के करीबी सहयोगी गैंगस्टर संदीप कुमार उर्फ रवि बलचोरिया को मुकदमे में आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद गैंगस्टर संदीप उर्फ रवि बलचोरिया के पास से 22 जिंदा कारतूस सहित .32 बोर की 5 पिस्टल बरामद कीं।
थाना सिटी मोरिंडा में दर्ज किया केस
इसके अलावा एक अन्य गुर्गे रोहित निवासी संदीप उर्फ रवि बलचोरिया गुट को गिरफ्तार कर उसके पास से 3 जिंदा कारतूस सहित .32 बोर की 1 पिस्टल बरामद की। जिसके संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत थाना सिटी मोरिंडा में केस दर्ज किया गया है।