जालंधर (The News Air) जालंधर में सुबह-सुबह नशे में धुत्त होकर ट्राली के पीछे इनोवा गाड़ी से टक्कर मार कर एक व्यक्ति को मार देने का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि अव नशे में बीड़ी-सिगरेट के खोखे पर थार गाड़ी चढ़ा दिए जाने का नया मामला सामने आ गया है। हवेली के पास 2 थार सवार युवकों ने पहले सड़क के किनारे खड़े बाइक को टक्कर मारी उसके बाद गाड़ी खोखे पर चढ़ा दी।

खोखे पर चढ़ी थार गाड़ी
खोखे के मालिर कुलदीप कुमार ने कहा कि शुक्र है हादसे के वक्त वह खोखे में नहीं बैठा हुआ था। वह खोखे को खेलने के बाद किसी से बात कर रहा था। यदि खोखे में होता आज वह मारा जाता। कुलदीप ने कहा कि थार में दो युवक सवार थे और टक्कर मारने के बाद वह मौके से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों नशे में थे और तेज रफ्तार से थार गाड़ी को भगाते हुए ला रहे थे।
अचानक थार कंट्रोल से बाहर हो हई और वाहनों को टक्करें मारते हुए सिगरेट-बीड़ी के खोखे पर जा चढ़ी। बहरहाल खोले के मालिक ने पुलिस को सूचित कर दिया है। लेकिन अभी तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची थाी।