The News Air: शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के ट्वीट में बताया गया कि स्कूल ऑफ एमिनेंस (एसओई) के 18 छात्र रॉकेट पीएसएलवी-सी56/डीएस-एसएआर मिशन के प्रक्षेपण को देखने के लिए शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, चंडीगढ़ से श्रीहरिकोटा के लिए रवाना हुए। कल इसरो द्वारा लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले, एसओई के 30 छात्रों ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में चंद्रयान 3 का प्रक्षेपण देखा। बड़े गर्व के साथ शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह शिक्षा मॉडल अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान का है।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम मान ने पहले बताया था कि एसओई के छात्रों को उनकी सभी आगामी परियोजनाओं के लॉन्च को देखने के लिए इसरो भेजा जाएगा। सीएम ने यह भी बताया कि इसरो पंजाब में एक संग्रहालय स्थापित करने का इच्छुक है और जल्द ही उन्हें जमीन आवंटित की जाएगी।