बाजार के आगे की चाल और आउटलुक पर बात करते हुए नुवामा एसेट मैनेजमेंट के हेड-इक्विटीज अजय वोरा ने कहा कि एफआईआई की खरीदारी, सस्ते वैल्यूएशन के कारण बीते दिनों बाजार में तेजी देखने को मिली। बाजार में पिछले 4 महीने की तेजी बाजार में कई सकारात्मक रुझान के कारण देखने को मिली थी। हालांकि अब बाजार मौजूदा स्तर से थोड़ा कंसोलिडेट होता नजर आ सकता है। अजय वोरा ने कहा कि निफ्टी 18800 के लेवल से नीचे नहीं फिसल सकता। निवेशकों को सलाह होगी कि वह चुनिंदा स्टॉक्स में पैसा लगाए। उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि एफआईआई भारत में बड़े मौके देख रहे है। भारत में ग्रोथ के अच्छे मौके दिख रहे है।
एचडीएफसी बैंक का वैल्यूएशन सस्ता
एचडीएफसी बैंक पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में एचडीएफसी बैंक का शेयर काफी सस्ता है। और स्टॉक ने अंडरपरफॉर्म भी किया है। किसी भी पैरामीटर भी इस स्टॉक को देखें तो मौजूदा लेवल से स्टॉक काफी सस्ता नजर आ रहा है। हालांकि कुछ पैटर्न ऐसे है जो अभी भी ओवरहैक है, जैसे की बैंक अपनी लाइबिलिटी फ्रेंचाइजी को कैसी मैनेज करेंगे। इन सभी बातों की आगे आनेवाले 1-2 तिमाही नतीजों में साफ हो गए। नियर टर्म में स्टॉक में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है लेकिन 1-2 साल का नजरिया रख इस स्टॉक में निवेश करना फायदेमंद होगा। इस स्टॉक में हमारा नजरिया पॉजिटीव बना हुआ है।
1-2 तिमाहियों में केमिकल कंपनियों के नतीजे रहेगे सुस्त
केमिकल सेक्टर पर बात करते हुए अजय वोरा ने कहा कि पोस्ट कोविड केमिकल सेक्टर को बहुत बड़ी टेलमेंट मिली थी। कोविड के दौरान केमिकल सेक्टर के लिए चाइना फैक्टर काफी अहम था। उस समय बहुत से केमिकल कमोडिटी चाइना का एक्सपोर्ट कम हो गया था जिसके कारण सभी ग्लोबल कंज्यूमर ने अपना सप्लाई चैन डायवर्ड करके उन्होंने भारत से इंपोर्ट करना शुरु कर दिया था। जिसके कारण कई सारे कमोडिटी केमिकल और स्पेशियिलिटी केमिकल उनके प्राइस काफी ऊपर चले गए थे। जिसके कारण कई कंपनी ने बीते 2 सालों में काफी अच्छे नतीजे घोषित किए और स्टॉक में अच्छी तेजी दिखी। लेकिन अब हमें समझना होगा कि कमोडिटी की कीमतों में उतार-चढ़ाव हमेशा से ही देखने को मिला है। ऐसे में हमें अंदाजा लगाना होगा कि केमिकल सेक्टर कैसा प्रदर्शन करेगा। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगी कि नियरटर्म में केमिकल सेक्टर से जुड़े स्टॉक्स नरमी देखने को मिल सकती है। क्योंकि आने वाले 1-2 तिमाहियों में केमिकल कंपनियों के नतीजे सुस्त रह सकते है। केमिकल सेक्टर में बड़ी तेजी मुश्किल लग रही है।
फार्मा सेक्टर पर पॉजिटीव नजरिया
फार्मा सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि फार्मा सेक्टर पर हमारा पॉजिटीव नजरिया बना हुआ है। वैल्यूएशन के लिहाज से फार्मा सेक्टर काफी अच्छे नजर आ रहे है। इस सेक्टर में निवेश किया जा सकता है।
डिस्क्लेमर: The News Air पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।